बिहार : 12वीं पुण्यतिथि पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ को श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

बिहार : 12वीं पुण्यतिथि पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ को श्रद्धांजलि

tribute-to-hidaytullah-khan
पटना, 7 अप्रैल। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ की 12वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक सादे समारोह में मनायी गयी। इस अवसर पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह़ ने कहा कि हिदायतुल्ला साहेब एक उच्च शिक्षा प्राप्त कांग्रेस के प्रतिबद्ध नेता थे। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री एवं विधान सभा के स्पीकर के रूप में उन्होंने राज्य की बड़ी सेवा की। स्व0 हिदायतुल्ला खान हिन्दू, मुस्लिम, एकता एवं सामन्यजस्य के बड़े समर्थक थे। आज प्रदेश के कांग्रेसजन हिदायतुल्ला साहेब के योगदान को स्मरण कर उन्हें शत-शत नमन करते हैं।जइसके पूर्व स्व0 हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक आनन्द शंकर, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अरविन्द लाल रजक, अखिलेश्वर सिंह, दुर्गा प्रसाद, प्रदुमन यादव, मृणाल अनामय, राजीव सिंहा, राज छविराज, निरंजय कुमार, संजय कुमार भारती, अमरेन्द्र कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।

कोई टिप्पणी नहीं: