मधुबनी : प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

मधुबनी : प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बना

madhubani-covid-care-center
मधुबनी : बढ़ते कोरोना के संक्रमण से निबटने को स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार है| एक ओर लगातार कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ में ऑक्सीजन की उपलब्धता, स्टाफ का नियोजन बढ़ा रहा है। वहीं संक्रमण को देखते हुए लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां से जारी नंबर से कोविड-19 से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। दूसरी ओर जिले में टीकाकरण भी तीव्र गति से किया जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 2.63 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं इस बीच जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 1636 हो गई है| प्रधान सचिव के आदेश पर डॉ. विनोद कुमार झा मोबाइल नंबर (9431836181) प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रक्त अधिकोष को सदर अस्पताल मधुबनी को जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है| वहीं डॉ. प्रेम शंकर झा मोबाइल नंबर (9470003451)प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर रामपट्टी एवं कोविड केयर सेंटर रामपट्टी का प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है| .डॉ. गणेश साहू संविदा आयुष चिकित्सक मोबाइल नंबर (9534 24 2214) को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में प्रभारी बनाया गया है। डॉ. गणेश साहू कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में भर्ती मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं समुचित प्रबंधन का कार्य करेंगे। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में प्रधान सचिव के आदेश पर पारा मेडिकल एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया गया है| दिए गए निर्देश के अनुसार 27 अप्रैल तक सभी का योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इन कर्मियों की गई प्रतिनियुक्ति नीलम बाड़ा जीएनएम, शकील हुसैन, सैफुल्लाह नैयर, राजसुंदर मंडल, मनीष कुमार, मो. फूल हसन, कुलानंद झा, वीर बहादुर विक्रम, सुरेश मंडल, जमशेद आलम।


जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला के सभी प्रखंड में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रखंडवार दूरभाष संख्या इस प्रकार हैं- राजनगर-6276240597, बाबूबरही-8603169699, खजौली-6276274039, कलुआही-6276257036, रहिका-9708460725, पंडौल-6201338715, हरलाखी-8210388966, बेनीपट्टी-8360598270 (प्रथम पाली), 9472676790 (द्वितीय पाली), 9471823187 (तृतीय पाली), मधवापुर-7761968227, बिस्फी-9546517549, जयनगर-6246222150, लदनियाँ-9973254808, बासोपट्टी-8004351512, मधेपुर-8294443432, लखनौर-9939430545, झंझारपुर-7482945933, अंधराठाढ़ी-6200883574, फुलपरास-8210516201, घोघरडीहा-8789445200, खुटौना-7033395422, लौकही-8210486556, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया शुक्रवार को जिले में 39 सत्र स्थलों पर 400 वायल वैक्सीन के साथ टीकाकरण किया गया| वहीं जिले में अब तक 2 लाख 63 हजार 78 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है| जिसमें 16,087 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12,099 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज, 9,478 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 4,559 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,32,094 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज,22,366 को सेकंड डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 59,473 लोगों को प्रथम डोज,6,922 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: