कोरोना संक्रमित श्रमिकों को वित्तीय सहायता देगी दिल्ली सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमित श्रमिकों को वित्तीय सहायता देगी दिल्ली सरकार

delhi-government-help-labour
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान संक्रमित हुए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और उनके परिजनों को चिकित्सकीय सहायता के रूप में पांच हज़ार से 10 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। दिल्ली सरकार के श्रमिक विभाग ने आज इसकी घोषणा की। संक्रमित हुए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पांच से 10 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। निर्माण श्रमिकों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की आईसीएमआर के पोर्टल पर जांच कर सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। ये सहायता राशि कोरोना काल के दौरान श्रमिकों के वित्तीय संकट को कम करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की अन्य ज़रूरतों के पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी जिलों में कई स्कूलों और कंस्ट्रक्शन साइट पर 150 से अधिक फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर भी शुरू कर दिए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से अब तक लगभग 83 हज़ार फ़ूड पैकेट बांटे जा चुके हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के समय में प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण श्रमिकों की सहायता के लिए हमेशा तैनात हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रमिकों और प्रवासियों से अपील की है कि वे दिल्ली न छोड़े क्योंकि दिल्ली सरकार उनके लिए सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 5-5 हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गयी है। अब तक लगभग दो लाख श्रमिकों को 100 करोड़ की सहायता राशि दी गई है। पिछले वर्ष दिल्ली में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या करीब 55 हज़ार थी, इन्हें पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से 5-5 हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई थी। दिल्ली में फिलहाल एक लाख 72 हज़ार पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: