नासिक में ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव से 22 कोरोना मरीजों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

नासिक में ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव से 22 कोरोना मरीजों की मौत

22-died-in-nasik-by-oxygen-leaks
नासिक, 21 अप्रैल, महाराष्ट्र के नासिक में डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर में रिसाव होने के कारण आपूर्ति में आयी बाधा के कारण अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मृत्यु हो गयी। नासिक नगर निगम का डॉक्टर जाकिर हुसेन अस्पताल द्वारका इलाके में स्थित है और आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकर में रिसाव के कारण लगभग आधा घंटा तक आक्सीजन की आपूर्ति ठप हो गयी थी जिसके कारण 22 मरीजों की मौत हो गयी। मृतकों में 11 महिलाएं और 11 पुरूष हैं। अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 150 मरीज ऑक्सीजन पर थे। ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के टैंकर में आक्सीजन भरी जा रही थी लेकिन टैंकर में रिसाव हो गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर में ऑक्सीजन भरने के कुछ देर बाद सॉकेट टूट गया जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया। इस घटना के तुरंत बाद नासिक नगर निगम आयुक्त कैलास जाधव, महापौर सतीश कुलकर्णी, जिलाधिकारी सूरज मंधारे, पुलिस आयुक्त दीपक पांडे, नगर निगम के पदाधिकारी और नगरसेवक घटनास्थल पर पहुंच गये। नासिक के महापौर सतीश कुलकर्णी ने कहा कि ऑक्सीजन रिसाव की पूरी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: