सिसोदिया ने ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने को केंद्र से की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

सिसोदिया ने ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने को केंद्र से की अपील

sisoudia-demand-more-oxygen-in-delhi
नयी दिल्ली 21 अप्रैल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से दिल्ली के लिए ऑक्सिजन की नियमित सप्लाई और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के लिए ऑक्सिजन का कोटा बढ़ाने की बुधवार को मांग की। श्री सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार पिछले चार-पांच दिनों से केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए क्योंकि दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन का जितना कोटा तय है, मरीजों की संख्या बढ़ने से दिल्ली में उससे ज़्यादा ऑक्सीजन की ज़रूरत है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह से केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, केंद्र तय करता है कि किस राज्य को कितनी मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है, इसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दिल्ली के कोटे में आने वाली ऑक्सीजन सप्लाई को 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 700 मीट्रिक टन की जाए। लेकिन केंद्र सरकार ने अबतक इस ओर ध्यान नहीं दिया है इसलिए हमारा केंद्र सरकार से पुनः आग्रह है कि दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाया जाए और उसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से कोई राज्य या केंद्र सरकार अकेले नहीं लड़ सकती है, हम सब साथ मिलकर ही इस महामारी से लड़ सकते है इसलिए केंद्र सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिल्ली का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में लगभग 18 हज़ार कोरोना के पेशेंट भर्ती है इसमें न केवल दिल्ली के मरीज ही है बल्कि आसपास के राज्यों के मरीज भी शामिल है और सबको ऑक्सीजन की ज़रूरत है। इसलिए बाकी राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दूसरी परेशानी ये आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को जितनी मात्रा में ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, अन्य राज्यों के हस्तक्षेप से उसे दिल्ली तक लाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बुधवार रात दोबारा ऑक्सीजन की शॉर्टेज होने वाली है क्योंकि फरीदाबाद के प्लांट से दिल्ली के लिए जो ऑक्सीजन भेजी जाने वाली थी, हरियाणा के एक अधिकारी द्वारा उस ट्रक को हरियाणा के लिए ही रोक दिया गया। एक ऐसा ही वाक्या कल रात मोदीनगर प्लांट में भी हुआ जहां अधिकारियों द्वारा दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन ट्रक को रोक दिया गया। और केंद्र सरकार के एक बड़े मंत्री से फ़ोन पर बात करने और उनके दखल के बाद मोदीनगर से उस ट्रक को दिल्ली आने दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब केंद्र ऑक्सीजन की सप्लाई तय करता है तो दूसरे राज्य उसमें हस्तक्षेप न करें। केंद्र सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि राज्यों को बिना किसी दखलंदाजी के उनके कोटे के ऑक्सीजन मिले और राज्यों के बीच खींचतान की स्थिति न बनें। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र सरकार से अपील की कि हमें आपस में नहीं बल्कि इस महामारी से साथ मिलकर लड़ना है।

कोई टिप्पणी नहीं: