मधुबनी : महमदपुर कांड के छः आरोपियों की गिरफ्तारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

मधुबनी : महमदपुर कांड के छः आरोपियों की गिरफ्तारी

  • बिस्फी प्रखंड के रघौली पंचायत के लालपुर गांव से हुई गिरफ़्तारी, मकान मालिक भी गिरफ्तार

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आखिरकार एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने महमदपुर गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त प्रवीण झा को घटना के 10 दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया बेनीपट्टी थाना क्षेत्र का चर्चित महमदपुर हत्याकांड का नामजद मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित छह आरोपी दरभंगा-मधुबनी सीमा के बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली  पंचायत के लालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया हैं। इसकी पुष्टि मधुबनी एसपी डा सत्यप्रकाश ने की। उन्होंने बताया कि बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली गांव के मकान में सभी छुए हुए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी प्रवीण झा, भोला सिंह, चन्दन झा, कमलेश सिंह, मुकेश साफी और जिस मकान में आरोपी छुपा था उस मकान मालिक अशोक महतो को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसपी ने पुरे मामले का खुलासा करने के लिए बेनीपट्टी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया था। इससे पहले उक्त कांड में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें देवेंद्र नाथ ठाकुर, निखिल कुमार झा, अभिषेक कुमार झा ,ऋषिकेश कुमार झा, राजा शोभा कांत महतो, गणेश झा, घनश्याम झा, सुनैना देवी, सोनू चौधरी, और प्रभात झा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बेनीपट्टी कांड संख्या 67/21 मैं 35 लोग नाम दर्ज अभियुक्त हैं, 12 लोग अज्ञात है। प्रवीण झा की गिरफ्तारी होते ही बिहार सहित कई राज्यों में पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: