बंगाल में 1730 तक सातवें चरण में करीब 75 प्रतिशत मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

बंगाल में 1730 तक सातवें चरण में करीब 75 प्रतिशत मतदान

75-percent-poll-in-bangal-seventh-phase-election
कोलकाता, 26 अप्रैल, पश्चिम बंगाल विधानसभा के सातवें चरण का चुनाव सोमवार को छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और 1730 बजे तक करीब 75.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 268 उम्मीदवार मैदान में थे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। मुर्शिदाबाद जिले में सबसे अधिक 80.37 फीसदी मतदान हुआ और इसके बाद दक्षिण दिनाजपुर में 80.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कोलकाता में 60.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान प्रतिशत अभी बढ़ने की संभावना है। कुछ स्थानों से हिंसा की मामूली घटनाओं खबरें मिली हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अगले चरण के चुनाव से पहले केन्द्रीय बलों की वापसी की मांग की है। उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय की आज की चुनाव आयोग के खिलाफ की गयी टिप्पणी का स्वागत किया है। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेज प्रसार के लिए चुनाव आयोग दोषी होने से बच नहीं सकता। सुश्री बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता में भवानी पुर में एक मतदान केन्द्र पर मतदान किया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो हरीश चटर्जी स्ट्रीट की निवासी हैं। उन्होंने मित्रा इंस्टीट्यूशन स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र पर करीब 1150 बजे वोट डाला। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही फोटाेग्राफरों को विक्टरी चिह्न दिखाया और कार में सवार होकर चली गयीं। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस को 200 सीटें मिलेंगी और भारतीय जनता पार्टी को 80 सीटें मिल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: