'वतन', में सपना गिल के साथ जोड़ी जमायेंगे पवन सिंह ' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

'वतन', में सपना गिल के साथ जोड़ी जमायेंगे पवन सिंह '

pawan-singh-sapna-gil-in-watan
मुंबई, 26 अप्रैल, भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री सपना गिल की जोड़ी फिल्म ‘वतन’ में नजर आयेगी। पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म ‘वतन’ बनकर तैयार है। इस फ़िल्म की शूटिंग लंदन के मनोरम लोकेशनो में की गई है। जिसमें पवन सिंह के साथ सपना गिल मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। फ़िल्म में संजय महानन्द, अनन्या, दीपक सिन्हा, पदम् सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं। फ़िल्म की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग सात समुंदर पार लंदन के कैम्ब्रिज, विंड्सर पैलेश, लंदन आइलैंड ब्रिज जैसे जगहों पर हुई है। विशुद्ध देश प्रेम से ओत प्रोत इस फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं। इसका निर्माण यशी फिल्म्स, जुबेवा एंटरटेनमेंट और लंदन की कंपनी डायनमिक पिक्चर्स लि. ने किया है। फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद हैं। फ़िल्म को लेकर अभय सिन्हा ने कहा कि 'वतन' देश को समर्पित एक बेहतरीन फ़िल्म है। इस फ़िल्म के जरिये परदेश में रह रहे भोजपुरी लोगों की देशभक्ति के साथ - साथ अपने वतन से इमोशन को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने हमेशा भोजपुरी सिनेमा में नया और दर्शकों को पसन्द आये, ऐसे क्रिएटिव इनिशिएटिव लिए हैं। दर्शकों ने उसे दिल से स्वीकार किया है। मुझे उम्मीद है दर्शकों को यह फ़िल्म जरूर पसंद आएगी। वहीं, पवन सिंह ने कहा कि लंदन में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग कभी कल्पना हुआ करती थी, लेकिन आज यशी फिल्म्स और अभय सिन्हा की वजह से ये संभव हुआ। ये हमेशा संजीदा और क्रिएटीव सब्जेक्ट पर फ़िल्म बनाते हैं, जिसका तरीका बेहद अलग और नायाब होता है। इसलिए हम सभी मिलकर एक बेहतर फ़िल्म दर्शकों के पास लेकर आते हैं, जिसे खूब पसन्द भी किया जाता है। पवन ने कहा कि यह फ़िल्म बेहद खास है, इसलिए देखिएगा जरूर।

कोई टिप्पणी नहीं: