मुंबई, 28 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना महामारी की जंग में महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया है। कोरोना महामारी की जंग में पिछले साल की तरह ही लोगों ने अपना-अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया है। आयुष्मान ने इसकी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा दोनों की तरफ से संबोधन किया गया है। इसमें लिखा गया है, “हम पिछले साल से इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने इस मानवीय संकट को एकजुट होकर संभाला है। आज फिर से महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है।” पोस्ट में आगे लिखा गया है, “देशभर से लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं उन लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें इस मदद करने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।अब जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में योगदान दिया है। ये वो वक्त है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और हमारे थोडे-थोडे योगदान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की देखभाल की जा सकती है और उन्हें फिट किया जा सकता है।”
बुधवार, 28 अप्रैल 2021

आयुष्मान-ताहिरा ने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दिया दान
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें