दुबई, 28 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा पर उसकी भष्ट्राचार रोधी संहिता के उल्लंघन को लेकर छह साल का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान वह किसी भी तरह से क्रिकेट के साथ कोई संपर्क नहीं रख पाएंगे। इससे पहले जोयसा पर 31 अक्टूबर 2018 को प्रतिबंध लगा था तब उन्हें पहली बार अनंतिम रूप से निलंबित किया गया था। आईसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जोयसा पर भष्ट्राचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। 42 वर्षीय जोयसा को अनुच्छेद 2.1.1 के तहत मैच फिक्सिंग संबंधित समझौते के लिए पार्टी बनने, अनुच्छेद 2.1.4 के तहत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी खिलाड़ी को जानबूझकर अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का भागीदार बनाने और अनुच्छेद 2.4.4 के अनुसार भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने संबंधी आरोपों को लेकर भी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के पास रिपोर्ट न किए जाने का दोषी पाया गया है।
बुधवार, 28 अप्रैल 2021

नुवान जोयसा पर आईसीसी ने लगाया छह साल का प्रतिबंध
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें