मधुबनी : लोजपा वर्चुअल ज़ूम मीटिंग जिला अध्यक्ष ने भाग लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

मधुबनी : लोजपा वर्चुअल ज़ूम मीटिंग जिला अध्यक्ष ने भाग लिया

bachnu-mandal-join-ljp-zoom-meet
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज़ दिनांक-17अप्रैल 2021को अपराह्न 3बजे दिन में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद युवा बिहारी श्री चिराग पासवान जी द्वारा आयोजित वर्चुअल ज़ूम मीटिंग में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सांसद श्री प्रिंस राज जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान जी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री संजय सिंह जी, प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्री संजय रविदास जी, केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य माननीय डाक्टर शाहनवाज अहमद कैफ़ी साहब एवं बिहार के सभी सम्मानित लोजपा जिला अध्यक्षों के साथ मधुबनी जिला लोजपा अध्यक्ष बचनू मंडल ने भी वर्चुअल मीटिंग में भाग लेकर मधुबनी जिले की वर्तमान स्थिति से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया । वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद युवा बिहारी श्री चिराग पासवान जी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार एवं बिहारियों को स्वाभिमान के साथ फर्स्ट बनाने हेतु कृत संकल्पित है। लोजपा के एजेंडे में राष्ट्रहित सर्वोपरि है । लोजपा सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने हेतु प्रयत्नशील रही है तथा अपने आदरणीय संस्थापक स्व.रामविलास पासवान जी के सपनों को साकार करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है जिसे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन के साथ प्राप्त करने हेतु हमें पचास वर्षों तक भी अनवरत संघर्ष का रास्ता मंजूर है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्येक लोजपा जिला अध्यक्ष साथियों को कोरोना से मुकाबला करने हेतु आमजनों को पार्टी की ओर से यथासंभव मदद करने को प्रेरित किया, साथ प्रत्येक जिले में सांगठनिक सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रधान महासचिव, जिला संगठन मंत्री, जिला विस्तारक तथा जिला सदस्यता प्रभारी जैसे अति महत्वपूर्ण सांगठनिक पदों का सृजन करते हुए इन पदों के लिए प्रदेश नेतृत्व के साथ आपसी विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण साथियों को चयनित कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती पर बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: