रेफरल व नीचे के अस्पतालों की खराब स्थिति के कारण स्थिति बनती जा रही है चिंताजनक: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

रेफरल व नीचे के अस्पतालों की खराब स्थिति के कारण स्थिति बनती जा रही है चिंताजनक: माले

  • नीचे के स्तर पर आॅक्सीजन की सप्लाई बेहद कमजोर, आधारभूत संरचानाएं भी हैं ध्वस्त.
  • जनता का भरोसा जीतने में सरकार है नाकामयाब, कोविड से लड़ने के लिए हर स्तर पर युद्धस्तर पर काम की जरूरत
  • माले की जांच टीम ने पटना शहर सहित रेफरल व जिले के कई पीएचसी अस्पतालों का किया दौरा, कोविड जांच की बेहद धीमी गति से भी इलाज में आ रही समस्याएं

referal-hospital-poor-cpi-ml
पटना 22 अप्रैल, भाकपा-माले की जांच टीम ने आज दूसरे दिन भी पटना शहर के अलावा पटना जिले के कई रेफरल, पीएचसी अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर का दौरा करके कोविड से लड़ने में आ रही परेशानियों के कारणों को जानने-समझने की कोशिश की. माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम, केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभ्युदय, राज्य कमिटी के सदस्य रणविजय कुमार व कुमार परवेज की चार सदस्यों की टीम ने आज एनएमसीएच, पटना एम्स, पारस अस्पताल व आईजीआईएमएस का दौरा किया. वहीं पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने पालीगंज में कल से आरंभ होने वाले आइसोलेशन सेंटर के साथ-साथ दुल्हिनबाजार, विक्रम व बिहटा के विभिन्न अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने मसौढ़ी व धनरूआ में कई अस्पतालों का दौरा करके कोविड संक्रमितों के इलाज में आ रही दिक्कतों का जायजा लिया. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने जांच दल के हवाले से पटना के एनएमसीएच, एम्स व आईजीआईएमएस आदि अस्पतालों का दौरा करने के उपरांत कहा है कि इन अस्पतालों में आधारभूत संरचनाओं से लेकर मानव संसाधनों का घोर अभाव है. एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के 500 बेड और एम्स में 270 बेड ही उपलब्ध हैं. आईजीआईएमएस में अभी तैयारी चल ही रही है. पीएमसीएच में भी महज 120 बेड ही हैं. कुल मिलाकर पटना शहर में कोविड स्पेशलिस्ट 1000 बेड भी नहीं हैं. डाॅक्टरों व अन्य स्वासथ्यकर्मियों के साथ-साथ दवाइयों का भी अभाव है. ऐसी स्थिति में इस महामारी का मुकाबला कैसे किया जा सकता है? यह बिहार सरकार को बताना चाहिए कि विगत 1 साल में उसने इस दिशा में कौन से ठोस प्रयास किए हैं? अस्पताल प्रबंधकों से बात करने पर यह बात उभरकर सामने आई कि नीचे के अस्पतालों की खराब स्थिति के कारण माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है. नीचे के अस्पतालों में अभी तक सरकार कोरोना संक्रमितों के इलाज के काम को आरंभ नहीं कर सकी है. इन अस्पतालों की जर्जर व दयनीय स्थिति देखकर जनता सीधे पटना भागती है. ऐसे में पटना के अस्पतालों पर भारी दबाव आ जा रहा है. सही समय पर इलाज अथवा आॅक्सीजन नहीं मिलने के कारण पटना आते-आते रोगियों की स्थिति गंभीर हो जाती है और उन्हें बचाना कठित होता जा रहा है. यदि नीचे के अस्पतालों की व्यवस्था को सरकार सुधारे और दवाइयों व आॅक्सीजन की न्यूनतम व्यवस्था भी कर दे तो स्थिति को तत्काल नियंत्रण में लाया जा सकता है. कई प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड संक्रिमतों का इलाज हो रहा है. लेकिन स्थिति बिगड़ने पर ये अस्पताल भी एनएमसीएच अथवा एम्स को रेफर कर दे रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में रोगियों को भारी पैसा खर्चा करना पड़ रहा है. और जब उनका पैसा खत्म हो जाता है, तो उन्हें अस्पताल प्रबंधन रेफर कर दे रहा है. इसलिए, हमारी मांग है कि सरकार प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीजों पर आ रहे खर्च का वहन खुद करे ताकि प्राइवेट अस्पताल मरीजों पर कोई दबाव न बना सकें. विधायक संदीप सौरभ ने बताया कि पालीगंज में खिरी मोड़ स्थित आईटीआई में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर अभी शुरू ही होने वाला है, जिनमें महज 10 बेड पर ही आॅक्सीजन की उपलब्धता रहेगी. नीचे के स्तर पर आॅक्सीजन की कमी सबसे बड़ी समस्या है. यदि इसे दूर नहीं किया गया तो मामला और बिगड़ जाएगा. इस मामलेे को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी की गई, लेकिन सभी अधिकारी एक दूसरे को जवाबदेह बताकर अपना पिंड छुड़ाने की ही कोशिश करते रहे. गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए इन जगहों पर कोई व्यवस्था नहीं है और वे उन्हें पटना रेफर कर देते हैं. दुल्हिनबाजार के आर्यभट्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में आरंभ होने वाला आइसोलेशन सेंटर अभी तक आरंभ नहीं हो सका है. तीनों जगह पर आॅक्सीजन की डिमांड है. अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण कोविड पेसेंट भर्ती ही नहीं हो रहे हैं. कोविड की जांच का मामला बहुत ही धीमा है, जिसके कारण स्थिति और गंभीर होते जा रही है. उदाहरणस्वरूप एनएमसीएच में कोविड जांच केंद्र के ही संक्रमित हो जाने के बाद वहां जांच बंद है और इस कारण इलाज की प्रक्रिया में कई प्रकार की समस्यायें आ रही हैं. सरकार को चाहिए कि कोविड की जांच की रफ्तार को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाये और इस बात की गांरटी करे कि 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट आ सके ताकि सही समय पर रोगियों का इलाज आरंभ हो सके और कोरोना संक्रमण की दर को रोका जा सके. माले जांच दल इन मामलों को लेकर अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेगा, और उसे हेल्थ विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव व पटना के डीएम को सुपुर्द करेगा ताकि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं: