बिहार : जगदानन्द का निर्देश- संयमित रहें, नकारात्मक टिप्पणी से बचें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बिहार : जगदानन्द का निर्देश- संयमित रहें, नकारात्मक टिप्पणी से बचें

jagdanand-direction
पटना : लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद परिवार के लिए आज बहुत हीं खुशी की बात है कि हम सबों के सम्मानीय नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है। निश्चित रूप से इस खबर को सुनकर सभी साथी काफी उत्साहित होंगे। पर हम सबों को इस उत्साह के मौके पर काफी संयमित रहने की आवश्यकता है। लालू प्रसाद का स्पष्ट निर्देश है, साथ हीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का भी मत है कि अभी देश और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है। यैसी स्थिति में यैसा कुछ भी नहीं होना चाहिये जो कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ हो। साथ हीं किसी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पर अभी किसी को आने की आवश्यकता नहीं है। जिस परिस्थितियों से देश अभी गुजर रहा है वैसी परिस्थिति में मिठाई बाँटना अथवा अन्य तरीकों से अपने खुशी का इजहार करना भी ठीक नहीं है। आज सबसे ज्यादा जरूरी है कि जो साथी जहाँ भी हैं वहीं रहकर लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षा सम्बंधी प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन में सहयोग करना है। जिससे जितना जल्द हो सके इस त्रासदी से हम देश और प्रदेश को निकाल सकें। आगे और भी अवसर आयेंगे जब हम सब अपने नेता लालू प्रसाद के साथ मिलकर खुशियाँ मनायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: