नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के रेवार जवाहर नवोदय विद्यालय के 8 बच्चे समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। संक्रमित होने वालों में 10वीं,12 वीं और 8वीं के बच्चे शामिल बताए गए हैं। एक महिला भी संक्रमित पाई गई हैं, जो विद्यालय के एक स्टाफ की पत्नी बताई गई हैं। पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई जा रही जांच में पिछले चार दिनों के अंदर 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्कूल के प्राचार्य टीएन शर्मा ने बताया कि 10 वीं की परीक्षा रद होने के कारण इस वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय से घर भेज दिया गया है। वहीं 12वीं के बच्चे का प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है, ऐसे में सभी अब भी स्कूल में हैं। नवाेदय विद्यालय समिति द्वारा 12वीं के बच्चों के बारे में कोई निर्णय नहीं दिया गया है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद विद्यालय परिसर काे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है।दूसरी ओर संक्रमित होने वालों में एक और वरीय अधिकारी शामिल हो गए हैं। नवादा के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा पिछले 10 दिनों से आइसोलेशन में हैं। आरटीपीसीआर में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ थी। नवादा के जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन, रोह के सीओ सुश्री सौम्या भी कोरोना संक्रिमत हुई हैं।
शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बिहार : नवोदय विद्यायल रेवार के 8 बच्चे समेत 9 कोरोना पॉजिटिव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें