माले कोविड हेल्प सेंटर के स्वयंसेवकों के लिए कर्फ्यू पास जारी करे प्रशासन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

माले कोविड हेल्प सेंटर के स्वयंसेवकों के लिए कर्फ्यू पास जारी करे प्रशासन

  • जान जोखिम में डालकर कोविड हेल्प सेंटर के कार्यकर्ता मरीजों को पहुंचा रहे दवा व भोजन.

cpi-ml-demand-curfew-pass
पटना, छज्जूबाग में कोविड मरीजों के लिए चल रहे भाकपा-माले, आइसा व आरवाईए के कोविड हेल्प सेंटर के कार्यकर्ता अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर लगातार कोविड मरीजों तक दवा व भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आरवाइए नेता विनय कुमार के नेतृत्व में छात्र-युवाओं की टीम ने आज एक बार फिर से शिवपुरी में रह रहे अविनाश कुमार के लिए दवाइयां व भोजन पहुंचाया. चितकोहरा में भी उनलोगों ने कुछेक मरीजों को दवाई पहुंचाई. यह टीम लगातार जरूरतमंदों के साथ संपर्क में है और आवश्यकतानुसार उनके लिए दवाइयों व भोजन का इंतजाम कर रही है. इस बीच कोविड सेंटर ने पटना जिलाधिकारी से कोविड हेल्प सेंटर के सुचारू संचालन हेतु स्वयंसेवकों के लिए कफर््यू पास जारी करने की मांग की है. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने इस बाबत जिलाधिकारी से टेलीफोनिक बातचीत की, लेकिन  आइसोलेशन में होने के कारण जिलाधिकारी माले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं कर सके. इसके बाद, पटना के नगर सचिव अभ्युदय ने बेड, आॅक्सीजन, दवाई, वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की सही जानकारी प्रदान करने तथा कोविड स्वयंसेवकों के लिए कफर््यू पास जारी करने संबंधी एक पत्र जिलाधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजा. ऐक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार ने पटना सदर के एसडीओ से संपर्क करके जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की. कोविड सेंटर में लगातार आ रही मांगों से संबंधित मांग पत्र भी डीएम व एसडीओ को व्हाट्सएप पर भेजा गया है. कोविड सेंटर पर आॅक्सीजन के सिलेंडर का दबाव लगातार बना हुआ है. आॅक्सीजन उपलब्ध रहने के बावजूद सिलेंडर नहीं होने के कारण लोग आॅक्सीजन के लिए परेशान हैं. कोविड सेंटर के हवाले से माले की राज्य कमिटी सदस्य समता राय व आइसा नेता दिव्यम ने कहा है कि आॅक्सीजन के साथ-साथ भोजन की भी मांग आ रही है. हम यथासंभव जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लेकिन आॅक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था करना सरकार का काम है. हम सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारे केंद्र पर लगातार आ रहे फोन काॅल के मद्देनजर हमारे लिए एंबुलेंस सहित कुछ जरूरी सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि हम सही समय पर मरीजों को मदद पहंुचा सकें. बेड व आॅक्सीजन सिलेंडर की आ रही कमी के कारण हम चाहकर भी बहुत लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं, जबकि लोगों की अपेक्षायें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोविड सेंटर की कमान नीरज, रामजी प्रसाद, शाश्वत, अंजलि, आरवाइए रवि, मासूम जावेद, इरफान, अनुराग आदि लड़के लगातार संभाले हुए हैं. इस बीच कोविड हेल्प सेंटर की सहयोगी टीमें आज भी एनएमसीएच, पीएमसीएच और पटना एम्स में जमी रहीं और सेंटर के लिए फीडबैक देते रही. कोविड हेल्प सेंटर ने कहा है कि जिलाधिकारी के अलावा हम पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक, एसडीओ, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी; एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स व आईजीआईएमएस के अधीक्षकों को भी पत्र लिख रहे हैं और यथासंभव कोविड सेंटर को सहयोग पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: