बिहार : विधायक रामबली सिंह यादव 4 अप्रैल को जायेंगे नवादा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

बिहार : विधायक रामबली सिंह यादव 4 अप्रैल को जायेंगे नवादा

  • जहरीली शराब कांड के मृतक परिजनों से करेंगे मुलाकात.

सुदामा प्रसाद ने मुजफ्फरपुर के तारसन का किया दौरा, सामंती हमले के शिकार दलित-गरीबों से की मुलाकात.

cpi-ml-mla-rambali-singh-visit-nawada
पटना 3 अप्रैल, नवादा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर भाकपा-माले ने एक राज्यस्तरीय जांच टीम वहां भेजने का निर्णय किया है. माले राज्य सचिव कुणाल ने बताया है कि घोषी से पार्टी के विधायक व राज्य कमिटी के सदस्य काॅ. गोपाल रविदास तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के सचिव रामधार सिंह कल नवादा का दौरा करेंगे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे. माले राज्य सचिव ने मौतों के बढ़ते आंकड़े पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से पूछा है कि आखिर यह हो क्या रहा है? मौतों का लगातार बढ़ता आंकड़ा प्रशासन की लापरवाही नहीं तो और क्या है? विगत चार दिनों से इस दर्दनाक घटना की चारो तरफ चर्चा है, लेकिन अब तक नीतीश जी की आंखें नहीं खुली है. आखिर कितनी मौतों के बाद उनकी आंखें खुलेगी? शराब माफिया पर नकेल की बात तो दूर, शराब से अपनी जिंदगी, अपनी आंख गंवा चुके गरीबों के प्रति तो सरकार संवेदनशील रवैया अपनाए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम क्यों नहीं कर रही है? दूसरी ओर, माले विधायक सुदामा प्रसाद ने आज मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के तारसन गांव का दौरा किया, जहां विगत दिनों पुलिस व दबंगों ने घरों में घुस-घुसकर बच्चों, महिलाओं व बूढों की बर्बर पिटाई की थी. तारसन में पहले सामंती दबंगों ने दो बच्चो में हुई झड़प को लेकर गरीबों पर जानलेवा हमला किया और फिर पुलिस ने घर में घुसकर सबकी बर्बर पिटाई की. पूरे इलाके में अब तक गरीबों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है. माले विधायक ने आज बर्बर हमले के शिकार गरीबों, बच्चों, महिलाओं तथा अन्य पीड़ितों से मुलाकात की. पुलिसिया दमन में 6 वर्ष के बिरजू की गले की हड्डी टूट गई है, प्रमिला देवी का सर फूट गया है, मीना देवी की जांघ व पीठ में कई जगह चोटे हैं. विकास राम, सुबोध राम सहित दर्जनो गरीब बुरी तरह घायल हैं. माले विधायक ने कहा कि पुलिस की भूमिका बेहद निंदनीय है. मामले को हल व शांत करने की बजाए उसने भाजपा समर्थित सामंती दबंगों के दबाव में घर में घुसकर गरीबों पर हमला किया है. नीतीश जी के शासन मे आज पूरे बिहार में अपराध चरम पर है, पुलिस का मनोबल सातवें आसमान पर है. उन्होंने कहा कि उलटे गरीबों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और कुछेक की गिरफ्तारी भी हुई है. यह बहुत ही शर्मनाक है. भाकपा-माले असली दोषियो पर कार्रवाई करने तथा सभी घायलों के उचित इलाज की मांग करती है.

कोई टिप्पणी नहीं: