बिहार : दर्जनों परिवार बेघर हो गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

बिहार : दर्जनों परिवार बेघर हो गए

family-become-homeless-in-fire-bihar
पटना। पाटलिपुत्र थानान्तर्गत पटना के एलसीटी घाट मैनपुरा इलाके में एक होटल में आग लग गई थी।इसके कारण LCT Ghat की झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई थी।बहुत सारे परिवार बेघर हो गए थे। आज उनकी सहायता के लिए इनरव्हील क्लब और पटना के माध्यम से राशन वितरण किया गया। हरेक परिवार की स्थिति बहुत ही ज्यादा गंभीर है।इन परिवारों का कुछ भी नहीं बचा है, सब कुछ जलकर राख हो गया। बताते चले कि पटना के एलसीटी घाट मैनपुरा इलाके में एक होटल में आग लग गई थी। तेज हवा की वजह से आग की लपटें थोड़ी ही देर में पूरे घर को कब्जे में ले लिया। भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगलगी से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल में अगलगी की वजह सिलेंडर विस्फोट है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल पर आग बुझाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। पाटलिपुत्रा इलाके के मैनपुरा इलाके में सड़क किनारे ही होटल स्थित है, जिसमें आग लगी है। सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। खासकर बच्चों को वहां से हटाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: