झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक और सांसद श्री डामोर मोबाईल से कोविड मरीजों की पूछ रहे कुषलक्षेम, जिले और संसदीय क्षेत्र की स्थिति पर बनी हुई सत्त नजर


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले और रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र मंे कोरोना महामारी ने अपने अत्यधिक पैर पसार रखे है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रहंी है, तो इस बीच सकारात्मक खबर यह भी है कि अनेको कोरोना संक्रमित मरीज अपने हौंसले, जज्बे और सकारात्मकता के बल तथा चिकित्सालयों मंें भर्ती होने पर समुचित उपचार सेवाएं और अच्छे वातावरण के कारण ठीक भी हो रहे है। जानकरी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक और रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर भी कोविड मरीजों की हर संभव मद्द के लिए तत्पर है। इसी के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के निर्देष पर प्रत्येक मंडल स्तरों पर कोविड प्रभारी एवं मंडल अध्यक्षों को वेक्सीनेषन लगवाएं जाने के साथ प्रत्येक मंडल स्तरों पर घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगांे को स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर वेक्सीनेषन भी करवाया जा रहा है। अब कंेद्र और मप्र की भाजपा सरकार के निर्देष पर 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीका लगना आरंभ हो जाएगा। जिसके लिए झाबुआ शहर के प्रत्येक वार्डों मंे पार्षद एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सर्वे सूची तैयार कर जोर-षोर से इसका प्रचार-प्रसार मंे जुटे हुए है। इसके साथ ही झाबुआ जिले की स्थिति का फालोअप लेने के लिए समय-समय पर मप्र सरकार के पर्यावरण मंत्री एवं जिला कोविड नियंत्रण प्रभारी हरदीपसिंह डंग के भी जिले में सत्त दौर और जिले की स्थिति पर नजर बनी हुई है। एंव भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद के साथ जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से सत्त जिले की स्थिति पर चर्चारत है।


भाजपा जिलाध्यक्ष और सासंद मोबाईल पर कोविड मरीजों से चर्चारत

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री नाहर ने बताया कि इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर झाबुआ जिले के साथ आलीराजपुर और रतलाम जिले में भी पता चल रहा कि कोई काेिवड मरीज सिरीयस है, तो इसके लिए उनके परिजनों से मोबाईल पर संपर्क कर लगातार स्थिति जान रहे है। दोनो ही वरिष्ठजन अपनी वरिष्ठता के चलते लगातार इस संसदीय क्षेत्र में कोविड की स्थिति पर सत्त नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आवष्यक व्यवस्थाआंे तथा जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियांे से चर्चा कर व्यवस्थाओं को चाॅक-चौबंद करने में लगे हुए है। 


पात्र हितग्राहियों उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर राशन  निःशुल्क प्राप्त करें रू लक्ष्मण सिंह नायक

  • भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने सभी पात्र हितग्राहियों को का उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर सरकार की योजना का लाभ उठाएं

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा है कि कोविड-19 महासंकट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीब मजदूरों के लिए निशुल्क दिए जाने का फैसला किया है , इस योजना का लाभ पात्र हितग्राही अपनी-अपनी उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर प्राप्त कर शासन की योजना का लाभ लें प्रदेश की सरकार संकट की घड़ी में गरीबों के साथ खड़ी है, किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने दिया जाएगा ।  शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग म०प्र० भोपाल से  निर्देश प्राप्त हुये है कि कोविड -19 के फैलाव को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिग एवं अन्य सावधानियो का पालन करने की दृष्टि से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान वितरण किये जाने वाले खाद्यान को उचित मूल्य दुकानो से ,बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर वितरण से छूट निम्न शर्तों के आधार पर प्रदान की जाती है। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि पात्र परिवारो को माह अप्रैल, मई, जून 2021 का राशन आदेश दिनांक से एकमुश्त निःशुल्क माह अप्रैल 2021 में वितरण किया जाये। जिन हितग्राहियो ने माह अप्रेल एवं मई का राशन प्राप्त कर लिया है, उनको माह जून का राशन पृथक से निःशुल्क दिया जाएगा एवं जिन हितग्राहियो ने माह अप्रेल, मई एवं जून का राशन अभी प्राप्त नही किया है, उन्हे माह अप्रैल, मई एवं जून का राशन एकमुश्त निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव में लगाये गये नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है । शारिरिक रूप से निःशक्त हितग्राहियो को उचित मूल्य की दुकानों से आशीर्वाद योजना के अंतर्गत उनके घरो तक राशन पहुॅचाया जाकर वितरण किया जाए अथवा नॉमिनी के माध्यम से वितरित किया जाए ।  उन्होंने कहा कि खाद्य, राजस्व, सहकारिता विभाग के अधिकारी समय समय पर दुकानों का निरीक्षण करेगें , अगर किसी भी हितग्राही को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे तत्काल अधीक्षण कर्ता से अपनी बात कह सकेंगे    । पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से खोली जाकर पात्र परिवारो को राशन का सतत वितरण करें तथा दुकानो पर एक समय मे अधिक हितग्राही उपस्थित न हो इसके लिये दुकान खोलने के समय में वृद्धि की जाए तथा पूर्व में जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा । भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जन सेवा भाव के संकल्प के साथ 3 माह का निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया है भाजपा कार्यकर्ता जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष पात्र हितग्राहियों के बीच ग्रामीण व शहरी अंचलों में जन संपर्क करते हुए उचित मूल्य की दुकानों पर उन्हें पहुंचा कर राशन योजना का लाभ दिनांक जिले के लिए जागृत करें और प्रत्येक प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें


महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक महोत्सव 25 अप्रेल को, सकल जैन समाज अपने-अपने घरों पर दीपक प्रज्जवलित कर सत्य और अहिंसा के प्रभु से विष्व को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए करेंगे प्रार्थना


झाबुआ। सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रषस्त करने वाले भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याण महोत्सव चैत्र सुदी-13, 25 अप्रेल, रविवार को है। इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण सकल जैन समाज यह मुख्य त्यौहार अपने घरों पर ही मनाएंगे। जिसमंें प्रातःकाल अपने घरों पर महावीर स्वामीजी का जाप एवं संध्याकाल 7 बजे समाजजन अपने-अपने घरों मंे घी का दीपक प्रज्जवलित कर प्रथम तीर्थंकर महावीर स्वामीजी से पूरे विष्व को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ अध्यक्ष एवं सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने अपने जीवनकाल में जियो और जिने दो का संदेष दिया है। इसी मूल उद्देष्य को साकार करते हुए वर्तमान में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए सकल जैन समाज और सभी श्री संघों तथा ट्रस्टों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 अप्रेल को सरकार और जिला प्रषासन के निर्देषों का पालन करते हुए वर्तमान में संपूर्ण लाॅकडाउन लगा होने से समाजजन इस बार मंदिरांे में भव्य स्तर पर महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव नहीं मनाने के साथ कोई सामूहिक आयोजन भी नहीं किया जाएगा।े शोभायात्रा या चल समारोह भी नहीं निकाला जाएगा। सुबह समाजजन अपने-अपने घरों पर महावीर स्वामीजी के चित्र और तस्वीर के सम्मुख धूप-दीप प्रज्जवलन कर भगवान के जाप करेंगे।


शाम 7 बजे एकसाथ घरांे पर दीप प्रज्जवलन

सकल जैन समाज के साथ महावीर स्वामीजी को मानने वाले अनेकों अनुयाईयों द्वारा इस दिन ठीक शाम 7 बजे अपने-अपने घरों पर एकसाथ घी के दीपक प्रज्जवलित कर प्रभु से कोरोना महामारी से दिवगंतांे के आत्मश्रेयार्थ शांति की प्रार्थना के साथ विष्व को कोविड से जल्द से जल्द मुक्ति दिलवाने के लिए भी प्रार्थना की जाएगी। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ के व्यवस्थापक संजय मेहता, श्री गोड़ी पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ के संजय कंाठी, श्री महावीर स्मारक तीर्थ के रमेष बाठिया, श्री रंगपुरा जैन तीर्थ से शशांक संघवी, श्री राज-हेमेन्द्र-पुष्प आयंबिल खाता भवन से अशोक राठौर, श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ से राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी, स्थानकवासी श्री संघ से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल, तेरापंथा सभा से सचिव पंकज कोठारी, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ सह-सचिव रिंकू रूनवाल आदि ने सकज जैन समाज से यह अपील की है।


आॅक्सीजन लेवल बढ़ाने और कई प्रकार के रोगों से बचाव के लिए रामबाण साबित हो रहीं रक्षा पोटलियां, सामाजिक महासंघ कर रहा 50 हजार पोटलियों का निर्माण, शहर और आसपास के प्रत्येक गांवों में वितरण से वरदान साबित होंगी रक्षा पोटलियां


jhabua news
झाबुआ। जिले में इन दिनांे कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से मृत्यु होने का मुख्य कारण मनुष्य के शरीर में आॅक्सीजन लेवल की कमी होना है। अनेक कोविड पेंषेंट शरीर में आक्सीजन की कमी हो जाने से समय पूर्व काल के गाल में समाहित हो रहे है। इसके लिए सामाजिक महासंघ झाबुआ ने अनूठी पहल की है। सामाजिक कार्योंे के लिए अग्रणी सामाजिक महासंघ द्वारा 50 हजार सुरक्षा कवच (रक्षा पोटलियां) तैयार की जा रहीं है। यह विभिन्न माध्यमों से शहर और आसपास के ग्रामों के प्रत्येक घरों में में वितरण का कार्य जारी है। इससे मनुष्य के शरीर में आक्सीजन का स्तर कंट्रोल मंे रहने के साथ ही कई अन्य प्रकार की बिमारियांे से भी राहत मिल सकेगी। जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के नेतृत्वकर्ता नीरजसिंह राठौर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत ने बताया कि स्थानीय पैलेस गार्डन पर इसका निर्माण किया जा रहा है। जिसमें केसरिया कपड़े में अजवाईन, लोग और कपूर डालकर उसे धागे से बांधकर इसे बकायदा पाॅलिथीन में पैक कर दिया जा रहा है। इसे समय-समय पर संघूते रहने से मनुष्य के शरीर में आक्सीजन का लेवल नियंत्रित रहेगा। यह सामान्य तौर पर भी संूघते रहने से स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी लाभप्रद है। श्री राठौर एवं श्री रामावत ने बताया कि इससे संूघते रहने से बीपी लेवल और शुगर को कंट्रोल रखने में भी काफी सहायता मिलेगी। यह वर्तमान समय में बहुत उपयोगी एवं जरूरी है।


यह कर रहे निर्माण में विषेष सहयोग

इस रक्षा कवच का निर्माण करने में दुर्गेषसिंह पंवार (लाला), वेदराज (गणेष), विक्रमसिंह चैहान, लोकेन्द्रसिंह पंवार, भेरूभाई चैधरी, अनिल बोड़ाना, अंकित बैरागी, राजेन्द्र चैहान, अब्दुल रहीम (अब्बु दादा), रविजरासिंह राठौर, विष्णु व्यास, हरिष शाह लालाभाई, कमलेष पटेल, अमित जैन, शंभुसिंह अमलियार, विकास सांकला, बहादुर भाटी, मनोहरसिंह चैहान, विजय चैहान आदि अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। इसके साथ ही मार्गदर्षन एवं सहयोग देने का कार्य वरिष्ठ उमंग सक्सेना एवं अषोक शर्मा द्वारा किया जा रहा है।


इन माध्यमों से हो रहीं वितरण

नीरजसिंह राठौर एवं अजय रामावत ने बताया कि कुल 50 हजार पोटलियां तैयार की जाएगी। जिसके वितरण का कार्य उक्त सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा बाजारो में घूमकर ग्रामीणांे, जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों, जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों, नगरपालिका के कर्मचारियों, राजस्व एवं पुलिस विभाग के ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ शहर के 18 वार्डों में वितरण हेतु वार्ड पार्षदों को प्रदान करने के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरंपच-सचिवों तथा अन्य माध्यमांे से भी सत्त वितरण का कार्य जारी है।


श्री मोहनखेड़ा में गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का हुआ षुभारम्भ, 300 बेड के साथ मरीजों की होगी देख-रेख


jhabua news
झाबुआ। समिपस्थ जिला धार के राजगढ मोहनखेडा मे दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा पर धार जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव, जिला कलेक्टर श्री आलोकसिंह ने पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर श्री गुरुकृपा आरोग्यं कोविड केयर सेन्टर का शुभारम्भ किया । आचार्यश्री ने दादा गुरुदेव से क्षेत्र के सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की व उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र चैधरी, डाॅ. एम.एल. जैन, बीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी श्री कनेश, तहसीलदार श्री परमार, नायब तहसीलदार श्री परिहार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मेड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव यादव, समाजसेवी पंकज जैन धार, अखिलेश चैधरी, नवीन बानिया उपस्थित रहे । कोविड केयर सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर आचार्यश्री ने कहा कि शीघ्र ही श्री मोहनखेड़ा चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे की सुविधा प्रारम्भ हो जायेगी साथ ही आक्सीजन आदि की भी सुविधा प्रारम्भ करने के प्रयास चालु है ।


कोविड नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन के लिए मुनादी करावे -कलेक्टर कलेक्टर श्री सोमेश 


jhabua news
झाबुआ । मिश्रा की अध्यक्षता में आज दोपहर 2  बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कोविड नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई प् बैठक में मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन , अपर कलेक्टर श्री जुवान सिंह बघेल , सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर  गेमावत , थांदला सुश्री ज्योति परस्ते  , मेघनगर  श्री  लक्ष्मी नारायण गर्ग ,झाबुआ श्री सोहन    कनाश  , डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना  , डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति  ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेपीएस  ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री एल एस डोडिया ,  थांदला एवं मेघनगर श्री मनोज डाबर   राणापुर  श्री कमलेश गोले , पेटलावद श्री मनोज शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत   पेटलावद श्री एल एसचैहान , थांदला श्री आर सी   हालु ,  मेघनगर श्री वीरेंद्र सिंह रावत , झाबुआ श्री चंदर सिंह मंडलोई   रामा  श्री एम एल  टाक, रानापुर जोशुआ पीटर     उपस्थित थे     कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्पीकर के माध्यम से मुनादी करावे  प् प्रतिदिन लगभग तीन-चार बार मुनादी करवाई जाए  स   बवअपक   वैक्सीनेशन एवं आमजन को सर्दी  ,खांसी व अन्य कोई स्वास्थ्य के साथ संबंध में समस्या आ रही हो तो तत्काल इलाज के लिए उनसे संपर्क करें  स प्रत्येक जनपद पंचायत में 5 --6  टीम का गठन किया जाए  प् जिसके पास ऑक्सीजन नापने की मशीन , तापमान नापने के लिए थर्मामीटर उपलब्ध हो प् इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करें प् गांव में वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी करें प् ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण के लिए नारे लिखवाया जाए स प्रचार प्रसार के लिए जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केंद्र  का भी सहयोग ले  प् शादी में डीजे पूर्ण प्रतिबंध के साथ ही शादी समारोह में अधिकतम 10 से ज्यादा हो तो कानूनी कार्रवाई की जावे प् स्थानीय स्तर पर कोटवाल एवं जीआरएस की जिम्मेदारी होगी कि इस पर निगाह रखें एवं समय पर सूचना देवे प् जिले में गुजरात , राजस्थान बॉर्डर से जो बसें आ रही हैं उन पर आने वाले यात्रियों की जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन करें सउनका टेंपरेचर अनिवार्य रूप से लिया जाए और तीन-चार दिन लगभग उनको  ऑब्जरवेशन में भी रखा जावे प् यात्रियों का संपूर्ण डिटेल प्राप्त कर लें प् मेडिसिन सहायता केंद्र भी तत्काल खोले जावे  प् शहर एवं ग्रामों में सैनिटाइजेशन तेजी से चल रहा है इसकी  मॉनिटरिंग भी सतत करें स श्मशान घाट में पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए प् उसे सर्वोच्च प्राथमिकता में लिया जावे प् वाहन में स्थानीय भाषा में नारे गीत के माध्यम से  कोविड नियंत्रण के संदेश प्रसारित करें  स ग्राम पंचायत दर्पण पोर्टल पर एंट्री भी अनिवार्य रूप से करें  स जिसे इलाज के लिए आसानी रहे   प्रतिदिन पंचायत दर्पण पोर्टल पर एंट्री सुबह 8रू30 पर इसकी सूचना जिला स्तर पर दी जावे   निर्देश दिए कि जो टास्क दिया गया है उसका पालन कर अवगत कराया जाए स किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत करायाजाना सुनिश्चित करें  बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: