बिहार : कल आ सकते हैं लालू प्रसाद कस्टडी से बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

बिहार : कल आ सकते हैं लालू प्रसाद कस्टडी से बाहर

lalu-may-r-elease-tomorow
पटना : चारा घोटला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए राजधानी रांची से राहत भरी खबर है।राजधानी रांची के सीबीआई अदालत में लालू यादव की रिहाई से संबंधित रिलीज ऑर्डर के लिए बेल बांड फर्निश कर दिया गया है। इसके बारे में जानकारी देते राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि लालू यादव के अधिवक्ता की तरफ से वेलबाउंड भरा जा चुका है और इसके बाद कुछ और प्रक्रिया बची है। इसके बाद राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए रिहाई का आदेश जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभावना यह है कि आज कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल (30 अप्रैल) को लालू यादव कस्टडी से बाहर आ सकते हैं। मालूम हो कि चारा घोटाला से संबंधित दुमका कोषागार के मामले में बीते 17 अप्रैल को हाई कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी गई थी। लेकिन, झारखंड में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य में दूर रहने की वजह से बेल बांड सहित आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी। अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर के बाद लालू के अधिवक्ता ने बेल् बांड फर्निश कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: