कोलकाता, 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को चुनाव नतीजों के बाद जश्न तथा जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। श्री नड्डा ने कहा,“ मैं जश्न मनाने तथा विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने पार्टी की प्रदेश इकाई को आयोग के इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।” उन्होंने कहा, “भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने के लिए अपनी ऊर्जा लगा रहा है।” चुनाव आयोग ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच दो मई को विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद जश्न मनाने तथा विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम तथा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में दो मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि विजयी प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए सिर्फ दो ही लोग कलेक्ट्रेट दफ्तर में जा सकेंगे।
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

नड्डा ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें