नड्डा ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

नड्डा ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत

nadda-welcome-ec-dissision
कोलकाता, 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को चुनाव नतीजों के बाद जश्न तथा जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। श्री नड्डा ने कहा,“ मैं जश्न मनाने तथा विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने पार्टी की प्रदेश इकाई को आयोग के इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।” उन्होंने कहा, “भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने के लिए अपनी ऊर्जा लगा रहा है।” चुनाव आयोग ने आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच दो मई को विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद जश्न मनाने तथा विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम तथा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में दो मई को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि विजयी प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए सिर्फ दो ही लोग कलेक्ट्रेट दफ्तर में जा सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: