कोरोना के प्रकोप के कारण बिहार पंचायत चुनाव स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

कोरोना के प्रकोप के कारण बिहार पंचायत चुनाव स्थगित

panchayat-election-postpond-bihar
पटना : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में तबाही मचा रखी है। वहीं बिहार राज्य की बात करें तो बिहार की स्थिति भी दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना हो। वहीं इस बीच बिहार में आगामी महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कहा गया है कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन, 2021के लिए राज्य निर्वाचन आयोग , बिहार द्वारा माह अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच भारत और बिहार राज्य में कोरोना महामारी के कारण जन -जीवन अस्त व्यस्त होने की सूचना मिल रही है। इसके बचाव हेतु निरोधात्मक कार्रवाई का क्रियान्वयन सामान प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके साथ ही लगा गाया है कि इस महामारी में आयोग कार्यालय के साथ-साथ , विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिली है। ऐसी परिस्थिति का ध्यान रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों के बाद परिस्थितियों की समीक्षा कर निर्णय लेने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है।सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: