बिहार : विधायक अपनी पूरी राशि आर्थिक सहयोग के रूप में देने को तैयार : जगदानन्द - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

बिहार : विधायक अपनी पूरी राशि आर्थिक सहयोग के रूप में देने को तैयार : जगदानन्द

rjd-mla-ready-to-donate-fund-for-covid-relief
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में सरकार को हर प्रकार से सहयोग देने को तैयार है। सरकार बताये कि वह किस प्रकार का सहयोग विपक्ष से लेना चाहती है। वैसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी विधायक और सभी इकाईयों सहित दल से जुड़े साथी पहले से हीं अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। वे लोग अधिक से अधिक लोगों को जाँच करवाना और संक्रमित लोगों के समुचित उपचार के साथ ही सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम कर रहे हैं। पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था करना तो सरकार के ही अधिकार क्षेत्र में है। दल से जुड़े एक विधायक ने तो नवादा जिले में अपने निजी फंड से 50 बेड की व्यवस्था भी कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसे विपक्षी दलों से किस प्रकार का सहयोग चाहिए। अभी सबसे अधिक परेशानी ऑक्सीजन को लेकर हो रही है, जिसका आवंटन केन्द्र सरकार करती है। अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड की व्यवस्था सरकार करती है। दवाईयों पर नियंत्रण सरकार का है। अब इसमें सरकार की वास्तविक स्थिति क्या है उसे सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए। सरकारी स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक महकमा के लोग भी अपनी जान पर खेलकर उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करते हुए अपने स्तर से बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। पर साधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। राजद से जुड़े चिकित्सक पहले से ही नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं। सरकार अपने स्तर से यदि इनका सेवा लेना चाहती है तो वह जानकारी उपलब्ध कराये राजद के साथी सेवा देने को तैयार हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि यदि सरकार को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है तो वह उनके हाथ में है। तेजस्वी यादव के निर्देश पर हमारे सभी विधायक अपनी पूरी राशि आर्थिक सहयोग के रूप में देने को तैयार हैं। पिछले बार भी हमारे दल के विधायकों द्वारा सरकार को सहयोग दिया गया था पर उस राशि को कहाँ खर्च किया गया इसकी जानकारी भी सार्वजनिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तत्काल अभी 14-14 लीटर वाली कम से कम 100-100 गैस सिलेंडर सभी जिलों में उपलब्ध कराना जरूरी है। जिलों की आबादी के अनुसार सिलेंडरों की संख्या निर्धारित की जा सकती है। बड़े अस्पतालों सहित सदर अस्पतालों और रेफरल अस्पतालों में खराब पड़े वेन्टीलेटरों को तत्काल मरम्मत करवा कर उसे इस्तेमाल योग्य बनाया जाए और वेन्टीलेटरों के हिसाब से गैस की आपूर्ति बढ़ाई जाये। सरकार की सारी व्यवस्था अस्पष्ट है। कितना बेड, गैस और वेंटिलेटर की आवश्यकता है और कितना उपलब्ध है यह स्पष्ट हीं नहीं है। हर तरफ अस्त-व्यस्तता की स्थिति है जिससे लोग परेशान हैं।आपदा के इस घड़ी में राजद बिहार की जनता के साथ खड़ी है और सरकार को हर तरह से सहयोग देने को तैयार है अब सरकार को यह तय करना है कि वह किस रूप में सहयोग लेना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: