विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

विदिशा शहर में मच्छरों के बढते हुये प्रकोप के कारण मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं का छिडकाव नियमित किया जाये - शशांक भार्गव


विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने मुख्य नगर पालिका परिषद विदिशा को पत्र लिखकर निर्देंशित किया, उन्होने कहाॅ की वर्तमान में जहा हमारा शहर कोविड-19 की गंभीर संकट से गुजर रहा है इस महामारी के चलते हुए शासकीय अस्पतालों में अन्य बीमारियो का ईलाज भी ठीक ढंग से नही हो रहा है, ऐसी विषम परिस्थिती में शहर में मच्छरों के बढते हुये प्रकोप के चलते मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियाॅ फैल रहीं है। काफी बढी संख्या में आम नागरिक इन बीमारियों का शिकार हो रहे है। उन्होने कहाॅ की आमनागरिकेा की स्वास्थ्य सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर बीमारियों की रोकथाम हेतु नगरपालिका परिषद विदिशा को प्रयास करना चाहिये नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण शहर के नालो एवं नालियो में दुषित पानी के भराव की स्थिति निर्मित है, साथ ही खाली प्लाटो में एवं अन्य स्थानो पर स्थित कचड़े घरो से कचड़ा उठाने की प्रक्रिया नियमित नही होने से शहर की हर बस्ती वाॅर्ड में गंदगी का सामराज्य स्थापित है जिसके चलते शहर में मच्छरोे का प्रकोप काफी बढ गया है नगर पालिका चाहिये की प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से मच्छर मार दवा का छिडकाव एवं फागिंग मशीन के माध्यम से धुआॅ छोडे जाने की व्यवस्था की जाये साथ ही शहर के सभी नालों एवं नालियो की सफा-सफाई और बस्तियों में स्थित कचडा घरो के साथ ही खाली प्लाटों में जमा कचडे की सफाई की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये जिससे की मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियो से आमनागरिक को राहत मिल सके शहर की सभी नालो एवं कचड़े घरो की समय पर सफाई किये जाने से आगामी वर्षाकाल मे भी काफी हद तक शहर में प्रति वर्ष होने वाले जल भराव की समस्या से बचा जा सकेगा। 


किसानों की सुविधा हेतु काॅपरेटिव बैंक की शाखाओं मे आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाये - विधायक शशांक भार्गव 


विदिशाः विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने जिला सहकारी बैक विदिशा के प्रभारी अधिकारी का पत्र लिखकर कर कृृषकों के हितों में बैक शाखों में आवश्यक सुविधों को तत्काल उपलब्ध कराये जाने की बात कही वर्तमान में कृषकों की उपज के संबंध में भुगतान का कार्य बैको द्वारा किया जा रहा है, कोरोना महामारी के चलते भीड को नियंत्रित करने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंन्स को ध्यान में रखते हुये जितनी भी ब्रांचो के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया संचालित की जा रही है उन ब्रांचो के सामने किसानो को बैठने हेतु कुर्सीयों एवं टेण्ट की व्यवस्था के साथ ही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुये शीतल पेयजल की व्यवस्था भी हर ब्रांच में किसानो के लिए उपलब्ध हो इस संबंध में उन्होने यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये जाने की बात रखी जिससे की किसानो का समुचित सुविधाओ के साथ भुगतान की प्रक्रिया संचालित हो सके।


एक बैग यूरिया अब आधा लीटर की बोतल में मिलेगा


vidisha news
सहकारिता के क्षेत्र में भारत का गौरव इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) भोपाल द्वारा आज दिनांक 25.05.2021 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे से 12.15 बजे तक मध्य प्रदेश के किसान भाइयों व कृषि एवं सहकारिता से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के लिए इफको नैनो यूरिया तरल “उपयोग एवं फसल उत्पादन में महत्व " विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भारत से भारी संख्या में किसान भाइयों, सहकारी समिति, विपणन समितियां, इफको की समस्त सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों/ कर्मचारियों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने भाग लिया। राज्य विपणन प्रबंधक श्री सुनील सक्सेना द्वारा वेबिनार से जुड़े सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए इफको नैनो यूरिया एवं इफको द्वारा कृषक हितैषी किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में संक्षेप में बताया। वेबिनार में विश्व में पहली बार निर्मित नैनो यूरिया तरल के बारे में मुख्य अतिथि के रुप में डा़. एस. के. राव, कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविधालय, ग्वालियर उपस्थित थे, साथ ही श्री योगेन्द्र कुमार, विपणन निदेशक, इफको, नई दिल्ली, एवं डा. रमेश रालिया, महाप्रबंधक (अनुसंधान एवं विकास), इफको, कलोल एवं रिसर्च साइंटिस्ट सेंट लुइस, वाशिंगटन विश्वविद्यालय, अमेरिका द्वारा संबोधित किया गया। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.एस.के.राव,कुलपति,राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर द्वारा इफको द्वारा इतने कम समय में इफको नैनो यूरिया को शीघ्र ही किसानों के लिए उपलबध कराने के क्षेत्र में किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे किसानों के फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी के साथ ही गुणवत्ता में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा किसानें को उर्वरक परिवहन व उपयोग में भी बहुत आसानी होगी। अ…ब यूरिया के लिए ट्रेक्टर ट्राली लाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी व किसान झोले में ही इफको नैनो यूरिया लेकर जा सकता है। इफको से शीघ्र ही नैनो डीएपी बनाने के लिए भी आशा व्यक्त की। इफको नैनो यूरिया के जनक डॉ. रमेश रालिया, महाप्रबंधक (अनुसंधान एवं विकास), इफको, कलोल द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से वेबिनार में उपस्थित किसान भाइयों एवं अन्य उपस्थित महानुभावों को इफको नैनो यूरिया के बारे में विस्तार से बताते हुए इसका “उपयोग एवं फसल उत्पादन में महत्व " पर एक सहज भाषा में प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें परम्परागत उपयोग होने वाले दानेदार यूरिया के स्थान पर तरल इफको नैनो यूरिया के उपयोग करने पर किसान भाइयों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बतया गया व प्रस्तुतीकरण के बाद किसान भाइयों से आये प्रश्नों को भी जवाब दिया गया। इफको के विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार द्वारा इफको नैनो यूरिया को कृषि क्षेत्र में एक नयी पहल बताते हुए इसे यूरिया के एक अच्छे विकल्प के रुप में विकसित करना बताया। उन्होंने बताया …कि अब एक बोरी यूरिया की जगह इफको नैनो यूरिया की 500 एम.एल. की बोतल प्रति एकड काफी रहेगी तथा इससे यूरिया की कीमत में कमी आने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति और भूमिगत जल स्तर में होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है। श्री योगेन्द्र कुमार जी द्वारा वेबिनार के चेकबाक्स में इफको नैनो यूरिया के बारे में आये प्रश्नों का भी त्वरित रुप से जवाब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी.के. सोलंकी, मुख्य प्रबंधक (कृ…षि सेवाएं), इफको, भोपाल द्वारा करते हुए बताया कि इफको किसानों की फसल उत्पादकता को बढ़ाने एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अद्यतन कृषि तकनीकी को किसानों तक पहुंचाने का कार्य करती है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते यह कार्य इफको द्वारा डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही सभी उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन भी डॉ. डी.के. सोलंकी द्वारा किया गया।


किल कोरोना अभियान का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज शमशाबाद तहसील क्षेत्र में क्रियान्वित किल कोरोना अभियान का जायजा लिया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ जैन ने मास्क की अनिवार्यतः और सोशल डिस्टेन्सिग का पालन सुनिश्चित कराए जाने की हिदायत अधिकारियों को दी हैं।  कलेक्टर डॉ जैन ने शमशाबाद में प्रायवेट चिकित्सकों के क्लीनिकों एवं पैथालॉजी सेन्टरों पर पहुंचकर किस प्रकार की व्यवस्थाएं मरीजो को दी जा रही है एवं किस प्रकार के मरीज इलाज कराने हेतु आ रहे है इत्यादि की भी जानकारियां प्राप्त की है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहें।


टीएल गुरूवार को 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक गुरूवार को आयोजित की गई है। नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में संबंधित विभागो के अधिकारियों को समुचित जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ततसंबंध में विभागो के अधिकारियों को लंबित आवेदनों के निराकरण की कि गई कार्यवाही की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के भी निर्देश प्रसारित किए है। 


कैश काउंटर पर भी बिजली बिल जमा कर सकते है उपभोक्ता


कोरोना के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आवश्यकतानुसार कैश काउंटर पुनः खोलने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को कैश काउंटर पर यथासंभव कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद प्रदान की जाए। पीओएस (पाश) मशीन के माध्यम से कैश काउंटर पर राजस्व संग्रहण का कार्य सुनिश्चित किया जाए। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने कहा है कि उपभोक्ता ऑनलाइल माध्यम से भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।


ऑनलाइन भुगतान के विकल्प

कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिटध्डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि), गूगल पे, अमेजान पे, फोन पे, पेटीएम एप एवं बेवसाइट, उपाय मोबाइल एप पर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: