झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

सिविल अस्पताल झाबुआ - थांदला सहित जिलें के समस्त एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर


jhabua news
थंादला । कोरोना संक्रमण के समय बड़ी खबर सुनने में आ रही है। अपनी मांगों पर अड़े समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 5 जून 2018 की नीति एवं निष्कासित साथियों की वापसी की मांग पूरी नहीं होने से 24ध्05ध्2021 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसमें ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी, सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर, सीनियर ट्रिटमेंट सुपर वाइजर, मोबिलाइजर, लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट, आयुष मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स,  महिला स्वास्थ्य कार्य करता, डाटा एंट्री ऑपरेटर एकाउंटेंट, एनआरसी आदि समस्त नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी शामिल है। इधर थांदला में बीएमओ  को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया कि संविदा कर्मचारियों की मांग से एनएचएम के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएं। इस संदर्भ में वे पहले भी मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा चुके हैं वही 17 मई से 24 मई तक सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए शासन तक बात पहुंचाने का प्रयास भी कर रहे थे लेकिन फिर भी उनकी मांगों को मध्यप्रदेश शासन ने गम्भीरता से नही लिया जिससे आक्रोशित समस्त संविदा अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है।


शासकीय महाविद्यालय थांदला को मिली 3 करोड़ 53 लाख रुपये की सौगात


jhabua news
थांदला। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला जिला झाबुआ को उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल की ओर से 06 अध्यापन हाॅल बनाने हेतू 3 करोड़ 53 लाख 9 हजार रुपये की विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की है। शासन द्वारा उक्त राशि प्राप्त होते ही पी.आई.यू. झाबुआ को निर्माण के लिये प्रेषित की जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.सी. मेहता ने बताया कि थांदला में ग्रामीण क्षेत्र से बहुत अधिक संख्या मे विद्यार्थी अध्ययन के लिये आते है यहा पर स्नातक में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय तथा स्नातकोत्तर में कला संकाय (अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र) एवं वाणिज्य संकाय में एम.काॅम के विषय संचालित है एवं अन्य विषय भी खोले जाने के प्रयास किये जायेगें। जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभाविन्त होगें और महाविद्यालय के विकास को बढ़ावा मिलेगा।


भोज विश्वविद्यालय की पाठ्य सामग्री का वितरण

भोज विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र क्र.0205 शा. महाविद्यालय थांदला के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण दि. 25.05.2021 से वितरित की जा रही है। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म एम.पी.आॅनलाईन से भर करके उसकी एक प्रति केन्द्र पर जमा करनी होगी। इस प्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति एवं अर्हताधारी अंकसूची संलग्न करना आवश्यक होगा। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 05.06.2021 निर्धारित की गई है एवं असाईमंेन्ट अर्थात सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 31.05.2021 है। इस वर्ष 2021 में भी भोज की मुख्य परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जावेगी। परीक्षा की समय-सारणी एवं प्रश्न-पत्र भोज की वेबसाईट पर अपलोड किये जावेगें। समस्त विद्यार्थियों को वेबसाईट से प्रश्न-पत्र डाउनलोड करके घर पर बैठकर उनके उत्तर लिख करके निर्धारित तिथि को अध्ययन केन्द्र में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिये भोज के प्रभारी डाॅ. पीटर डोडियार एवं कार्यालयीन सहायक श्री अजय मोरी एवं श्री रमेश डामोर से संपर्क करें।


बिना अनुज्ञा पत्र सोयाबीन से भरा ट्रक उड़नदस्ते ने पकड़ा - 91625 हजार मंडी टेक्स वसूला


jhabua news
थांदला। सरकार वेसे तो कई चीजो पर कर लगाती और वसूलती भी है जिससे की उक्त राशि का राष्ट्र निर्माण में उपयोग किया जा सके किन्तु निचले स्तर के अधिकारियो व कर्मचारियों की मिलीभगत व लापरवाही से शासन को जमकर चुना लगाया जा रहा है। मामले में ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापारी जमकर मॉल झाड़ रहे है क्यों बिना अनुज्ञा पत्र कटे ही अनाज इधर से उधर हो जाता है जबकि नियमानुसार टृक में व्यापारी द्वारा भरा गया अनाज का भी अनुज्ञा पत्र कटता है बिना अनुज्ञा कटाए ही वाहन परवाडा होते हुए राजस्थान के कुशलगढ़ में भेजा जाता है। कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला भामल के व्यपारि दशरथ चैहान की दुकान से आइशर ट्रक क्रमाक ळश्र 20 ग् 2900 भामल से लोड होकर कुशलगढ़(राज) जा रही थी जिसकी सूचना थांदला मंडी को मिली मंडी कर्मचारी प्रेम हिरोर व मैथूसिंग जी बारिया व विजयसिंह डामोर अन्य मंडी कर्मचारी द्वारा यह भामल से दो किलोमीटर दूर राजस्थान के कुशलगढ का व्यपारी सोरभकुमार भर कर ले जाया जा रहा था का ट्रक कि रास्ते मे रुकवाया जिसका मोके पर पंचनामा भी मंडी कर्मचारियों द्वारा बनाया मंडी कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 गुना टेक्स इनसे वसूला गया यह गाड़ी कुशलगढ़ जा रही थी बिना अनुज्ञा पत्र जा रही जिसमे 92 हजार के आसपास की रसीद बनाई गई है। आए दिन व्यपारी द्वारा माल राजस्थान भेजा जा रहा था जिसकी सूचना हमे मिली तो हमने मोके पर ही इनको बिना अनुज्ञा के पकड़ा यह गाड़ी व्यपारी दशरथ चैहान भामल वाले के यहां से लोड होकर कुशलगढ़ जा रही थी लेकिन। बताते हैं कि भामल मैं हर बार गाड़ी लोड होकर कुशलगढ़ जाती है।


इनका कहना है।

भामल से गाड़ी लोड होकर कुशलगढ़ जा रही थी जिसको रास्ते मे रोका बिना अनुज्ञापत्र के जा रहा था जिसका 5 गुना टेक्स वसूला जिसका 91625 राजस्व प्राप्त किया। : प्रेम हिहोर मंडी निरक्षक थांदला


धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रतिबंधात्मक संशोधित आदेश

  • कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करते हुए जिले में अत्यावयक सेवाएं मुक्त रहेगी

jhabua news
झाबुआ, 25 मई 2021। जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/3061/जे.सी./2021 दिनांक 23 मई 2021 में दिये गये आदेश (अंतर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973) के अनुसार मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-35-09-2020-दो-सी- 2 भोपाल दिनांक 20 अपै्रल 2021 में दिये गए निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए कार्यालयीन आदेश क्रमांक/3059-3060/जे.सी./2021 झाबुआ, दिनांक 22/05/2021 द्वारा जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दिनांक 31.05.2021 तक प्रातः 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) लगाया गया है। दिनांक 23.05.2021 को जिला आपदा प्रबंधन समूह ;क्पेजतपबज ब्तपेपे डंदंहमउमदजद्ध की बैठक में प्राप्त सुझाव एवं लिए गए निर्णय अनुसार कार्यालयीन आदेश दिनांक 22.05.2021 में आंशिक संशोधन करते हुए कोरोना कफ्र्यू (लाॅकडाउन) के दौरान निम्नानुसार गतिविधियाॅ प्रांरभ करने की अनुमति प्रदान की जाती है। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारी की उपस्थिति शत-प्रतिशत तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति शासन निर्देशानुसार 25 प्रतिशत रोटेशन के अनुसार होगी। समस्त पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। यह आदेश उन विभागों पर लागू नहीं होगा जो कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे है। निजी कार्यालय, बैंक, कियोस्क सेंटर इत्यादि 25 प्रतिशत उपस्थिति अनुसार खुले रहेंगे। कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करते हुए निम्न सेवाएं मुक्त रहेगीः-

जिले में अत्यावश्यक सेवाएं उदाहरणस्वरूप- किराना सामग्री दुकान, आटा-चक्की, चिकित्सीय सलाह पर लगाये जाने वाले चश्मा दुकान इत्यादि।

अस्पताल, नर्सिग होम, केमिस्ट, मेडिकल इन्श्यारेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं।

कृषि संबंधी सेवाएं (जैसे कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, पशु चारा, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, कृषि यंत्र की दुकाने इत्यादि)।

भवन निर्माण सामग्री दुकाने, कन्सट्रक्शन गतिविधियाॅ (सीमेंट,सरिया,रेत,गिट्टी इत्यादि)।

बरसात से बचाव हेतु संबंधित सामग्री दुकाने (तिरपाल-प्लास्टिक पन्नी इत्यादि)।

आॅटो मोबाईल सर्विस सेंटर।

श्रम बाजार।

ई-व्यवसाय दुकाने।

अन्य राज्यों एवं जिलों से माल तथा सेवाओं का आवागमन।

रेस्टोरेंट ( केवल टेक होम डिलिवरी के लिए) पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, सब्जी के ठेले।

औद्योगिक इकाईयां, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा/तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवागमन।

एम्बुलेंस फायर बिग्रेड, टेली-कम्युनिकेशन विद्युत प्रदाय, रसोई गैस होम डिलीवरी सेवायें।

दूध एकत्रीकरण/वितरण के लिए परिवहन (सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं शाम 6 बजे से 7 बजे तक)।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकाने।

केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों/कर्मचारियों का शासकीय कार्य से किया जा रहा आवागमन।

इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर आदि के द्वारा सेवा प्रदाय के लिए आवागमन।

अस्पताल/नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी।

राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्य से जुडे कर्मी तथा उपार्जन स्थल आवागमन कर रहे किसान बंधु।

बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक।

अखबार वितरण एवं अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगण।

होटल (केवल इन रूम डायनिंग व्यवस्था के साथ)।

उपरोक्त दुकाने, सेवाएं व्यवसाय प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रह सकेगी। जिले में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। यह आदेश ऐसे शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में लागू होगा जो ग्रीन/येलो जोन में आते है। (ग्रीन जोन से तात्पर्य है जहां कोविड-19 के संक्रिय मरीजों की संख्या 0 हो/येलो जोन से तात्पर्य है जहां कोविड-19 के सक्रिय मरीजो की संख्या 1 है)। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में अपनी आपत्ति/ आवेदन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 (5) के अंतर्गत प्रस्तुत कर सकता है। इस आदेश का निर्वहन सामान्य जन एवं संबंधितों को व्यक्तिशः कराया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-134 (2) के तहत समचार पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि आदेश की सूचना निःशुल्क समाचार पत्रों के माध्यम से जन सामन्य/संबंधितों को उक्त आदेश से अवतग कराया जाए। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी इस आदेश से सामान्य जन एवं संबंधितों को अवगत कराएं। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51, 60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से आज दिनांक 23 मई 2021 को जारी किया गया है।


कलेक्टर हुए भावुक, आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिये, यह टीका अनिवार्य रूप से लगाए


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन दिनांक 24.05.2021 को प्रातः 11 बजे आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा रामा जनपद पंचायत क्षैत्र में पहूॅंचे। यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआर.एस. तडवी, पटेल एवं ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, सहायिका को निर्देश दिये की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये ग्राम में टीका लगाना अत्यन्त आवश्यक है। प्रथम पहल आप करे एवं शत प्रतिशत टीका लगाए। गांव में जो आपके खास परिचित है उनका चिन्हांकन करे एवं उन्हे टीका लगाने के लिये जागरूक करे। ग्राम में कोई भी टीका लगाने से वंचित नहीं रहे। यह आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। आपका कृतव्य है कि ग्राम में इस महामारी से बचने के लिये लोगों को जागरूक कर टीकाकरण शत प्रतिशत करवाए। कलेक्टर श्री मिश्रा इस दौरान भावुक हुए उन्होने कहां की कोरोना में मैंने मेरी माताजी को खोया है। आप भी अपने माता पिता को नहीं खोए जिससे आप उनके स्नेह व आशिर्वाद से वंचित हो। पूत्र खोने पर आप अपना भविष्य खोते है एवं पत्नी खोने पर आप अपना जीवनसाथी खोते है। भाई खोने पर आप अपना सहयोगी खोते हैै। जिसकी भरपायी संभव नही है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के युवाओं से भी चर्चा की एवं उन्हे कोरेाना के संक्रमण से बचाव के लिये टीका लगाए उसके पश्चात् गांव में उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करे। गांव में जब सभी को टीका लगेगा तभी गांव सुरक्षित होगा। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा एवं सीईओ जि.पं. श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किया एवं ग्रामवासियों को संदेश दिया की अधिक से अधिक इस समय वृक्षारोपण करे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टाॅक, सहायक यंत्री मनरेगा श्री धीरेन्द्र धकिते, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, डाॅ. श्री डूडवे, एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


मोहनपुरा में मनरेगा के अन्तर्गत कंटुर टेंªच का निरीक्षण

  

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेेश मिश्रा एवं जिला पंचायत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत रामा के ग्राम मेाहनुपरा में मनरेगा के अन्तर्गत जो कंटुर टेªंच बनाए गये है। जिसका क्षेत्रफल 4 हेक्टर एवं लागत रूपये 5.00 लाख है। उसका निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इंच टेप से कंटुर टेªंच की लम्बाई चैडाई एवं गहराई नपवाई। कंटुर टेªन्च निर्माण से बारिश का जो पानी बह कर निकल जाता है वह अब धरती के अन्दर जाकर नमी पैदा करेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां पर सघन वृक्षारोपण जिसमें सुबबुल, सिताफल, नीम, रतनजोत के पौधेरोपने के लिए निर्देश दिये एवं यहां साइट अच्छी है तालाब का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान जनपद पंचायत रामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टाॅक, सहायक यंत्री श्री धीरेन्द्र धकिते, तहसीलदार श्री आशीष राठौर एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


गांव आपका है गांव का भला आप ही कर सकते हैं, टीकाकरण-आपकी सुरक्षा गांव की सुरक्षा


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, दिनांक 24.05.2021 को दोपहर जनपद पंचायत रामा के ग्राम वागलावाट भूरिया में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये ग्राम वासियों से रूबरू हुए। यहां पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने आंगनवाडी कार्यकर्ता, एन.एम. ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआरएस, तडवी, पटेल एवं ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिये स्वयं टीका लगवाए अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाये। आपकी सुरक्षा आपके गांव की सुरक्षा है। शत प्रतिशत टीकाकरण हो सरकार निरन्तर आपके सहयोग एवं सुरक्षा के प्रयास कर रही है। हम भी सहयोग कर टीकाकरण को जन जागृति में लेकर इस सफल बनाए। आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाये। इसमें आपको आयुष्मान कार्ड मिले या नही मिले इसमें आपका आयुष्मान कार्ड नम्बर से ही आप अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिये 10 मेडिकल कीट दिये गये है। यदि समाप्त हो गये हैं तो हम तत्काल उपलब्ध करवा देंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किया एवं ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टाॅक, सहायक यंत्री मनरेगा श्री धीरेन्द्र धकिते, तहसीलदार आशीष राठौर, डाॅ.श्री डूडवे, एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


जल जीवन मिशन एवं नलजल योजना की समीक्षा


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जलजीवन मिशन एवं नलजल योजना की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये की जिस ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या, पानी सप्लाई की समस्या, हैण्डपम्प मरम्मत, पानी मे दवाई का उपयोग आदि की समूचित जानकारी एकत्र कर तत्काल निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिले के सभी 14394 हैण्डपम्प का चिन्हांकन अनिवार्य रूप से करे। नवीन हैण्डपम्प या पेयजल स्त्रोत यदि प्रारंभ कर रहे है तो जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आंमंत्रित करें। श्री मिश्रा ने निर्देश दिये की 50 रिचार्ज पीट प्रोजेक्ट तैयार करे एवं 1 जून से कार्य प्रारंभ करे। पेयजल की व्यवस्था जिले के सभी ग्रामों में करना है जहां डीपीआर नही बना है तत्काल बनाए। जिले में पेयजल की समस्या नहीं आये ऐसे ठोस प्रयास करे। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा श्री एन.एस.भिडें, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, पीएचई के सहायक यंत्री श्री जे.एस.रावत थांदला, एवं मेघनगर के उपयंत्री उपस्थित थे।


माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीसी के माध्यम से नगरपालिका क्षैत्र में कोविड नियंत्रण के लिये हर संभव प्रयास करने का आव्हान किया


jhabua news
झाबुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीसी के माध्यम से शहरी क्षैत्र में नगरपालिका/नगर पंचायत के सभी वार्डो के लिये कोरोना संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास करने का आव्हान किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में शहरी क्षैत्र में शत प्रतिशत कोरेाना टेस्टींग हो, इलाज की समूचित व्यवस्था करे। नगरपालिका क्षैत्र के सभी वार्ड जहां आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। उनसे निरंतर सम्पर्क करें, संवाद करें एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी सावधानियों से समिति को अवगत करावे। सभी वार्डो में शतप्रतिशत टीका लग जाये यह सुनिश्चित करे। माननीय मुख्यमंत्री जी की इस वीसी में माननीय नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु बैन डोडियार, पार्षद श्री नरेन्द्र राठौरिया, पार्षद श्री जुवानसिंह गुडिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: