पटना, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि 2 दिन पहले पटना के पारस हाॅस्पीटल से कोविड का इलाज करा रही एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. आरोप उनकी बेटी द्वारा लगाया गया था. और आज उस महिला की मौत की खबर मिल रही है. जाहिर है कि यह कोई सामान्य मामला नहीं बल्कि पहली नजर में ही बेहद संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. इसलिए ऐपवा इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती है. यह बेहद दुर्भायपूर्ण है कि जब आज पूरा मानव समाज कोविड के संक्रमण का तेज हमला झेल रहा है, लोग मर रहे हैं, वैसी भयावह स्थिति में भी महिलाओं के साथ लगातार बलात्कार व छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही भागलपुर की एक महिला ने भी अस्पतालों के भीतर अपने साथ हुए दुव्र्यहार को लेकर सोशल मीडिया पर अपने आक्रोश का इजहार किया था. ऐसे दौर में लगातार घट रही ऐसी घटनायें बेहद चिंताजनक हंै. ऐपवा मुख्यमंत्री से मांग करती है कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण लगायें. और ऐसे अस्पताल प्रबंधकों पर भी कड़ा रूख अपनायें. यह भी कहा कि दरअसल, विगत कुछेक सालों में देश में भाजपाई शासन में जो माहौल बना है, उसी का नतीजा आज चारो तरफ दिख रहा है.
बुधवार, 19 मई 2021
पारस हाॅस्पीटल में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत की जांच हो : ऐपवा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें