बिहार : डाॅ. प्रभात कुमार का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 मई 2021

बिहार : डाॅ. प्रभात कुमार का निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति : माले

  • भाकपा-माले ने कहा कि वे केवल एक चिकित्सक ही नहीं एक बेहद संवेदनशील इंसान थे.

cpi-ml-tribute-prabhat-kumar
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रभात कुमार के निधन को बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने बिहार को बहुत कुछ नया दिया, बल्कि सामाजिक तौर पर भी वे एक बेहद संवेदनशील इंसान थे और गरीब-मजदूर व आम लोगों का खास ख्याल रखते थे. यह बहुत दुखद है कि कोविड और राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मौतों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है और हम अपनी आंखों के सामने असमय लोगों को गुजरते देख रहे हैं. भाकपा-माले दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं, माले के वरिष्ठ नेता काॅ. केडी यादव ने भी शोक प्रकट किया. कहा कि डाॅ. प्रभात से हमारे नजदीकी संबंध थे और अक्सर इलाज के संबंध में उनसे बातचीत हुआ करती थी. वे महज एक चिकित्सक नहीं बल्कि सामाजिक मूल्यों को जीने वाले ऐसे शख्स थे जिसकी कमी हमें लंबे समय तक महसूस होेते रहेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: