बेतिया : दवाओं एवं खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी सर्विस हुई शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 मई 2021

बेतिया : दवाओं एवं खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी सर्विस हुई शुरू

  • * घरों में रहें, सुरक्षित रहें, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का सख्ती के साथ करें पालन
  • * जिलेवासियों की सुविधा के मद्देनजर दवाओं एवं खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी सर्विस हुई शुरू

medicine-home-delivery-betiya
बेतिया। घरों में रहें, सुरक्षित रहें। बेवजह घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों का सख्ती के साथ अनुपालन अतिआवश्यक है। साथ ही सरकार द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाना आवश्यक है। जिलेवासियों की सुविधा के मद्देनजर दवाओं एवं खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी सुनिश्चित कराने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है। बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में जीवन ज्योति मेडिकल सेंटर (मोबाईल नंबर-8544184743), वीणा फार्मेसी (मोबाईल नंबर-943103696), ज्योति मेडिकल हाॅल (मोबाईल नंबर-9431601400), गायत्री मेडिकल हाॅल (मोबाईल नंबर-9431660294), दुर्गा मेडिसिन सेन्टर (मोबाईल नंबर-9006395737), साई मेडिको (मोबाईल नंबर-9852071581) एवं भोलू मेडिकल (मोबाईल नंबर-9123406663) द्वारा दवाओं की होम डिलिवरी की जायेगी। इसी तरह नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में विकास मेडिकल (मोबाईल नंबर-8862942840), उत्सव मेडिकल हाॅल (मोबाईल नंबर-9973018846), गुरू मेडिकल हाॅल, मेडिकेयर (मोबाईल नंबर-7762023666)  एवं मेडिकेयर (मोबाईल नंबर-9431482793) द्वारा दवाओं की होम डिलिवरी की जायेगी। बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मनोज मेडिकल स्टोर (मोबाईल नंबर-9431642249), शुक्ला मेडिसिन (मोबाईल नंबर-9155472404), अम्बे मेडिकल हाॅल (मोबाईल नंबर-9006921705), शिवम ड्रग एजेंसी (मोबाईल नंबर-8210758426), सन्नी मेडिकल स्टोर (मोबाईल नंबर-8340406238), श्रवण मेडिकल (मोबाईल नंबर-9771662312) एवं जन्म स्थान फार्मेसी (मोबाईल नंबर-8002317555) द्वारा दवाओं की होम डिलिवरी की जायेगी। इसी तरह जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी की व्यवस्था भी की गयी है। बेतिया सदर अनुमंडल क्षेत्र में घर लक्ष्मी शाॅपिंग माॅल, न्यू गृह सेवा, घर संसार, ज्योति रिटेल सुपर मार्केट, बिग बचत बाजार, आपका संसार, भी मेगा मार्ट, न्यू आप और हम जेनरल स्टोर एवं आशापुरा जेनरल स्टोर खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी करेगी। बगहा अनुमंडल क्षेत्र में ऊन पैलेस, घर गृहस्थी, अग्रवाल जेनरल स्टोर, गुप्ता किराना स्टोर, महारानी बीग बाजार, रिद्धी सिद्धी किराना स्टोर, फेमिली किराना स्टोर द्वारा खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी की जायेगी। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत विलास किराना स्टोर, राजू किराना स्टोर, मनोज किराना स्टोर, सुभम जेनरल स्टोर, अजय किराना स्टोर, साहु जी जेनरल स्टोर, श्री श्याम किराना स्टोर, न्यू क्वालिटी जेनरल स्टोर, राजनजी किराना स्टोर, माहेश्वरी जेनरल स्टोर, भारत किराना स्टोर, गृहलक्ष्मी, गुड्डु स्टोर द्वारा खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया है कि दवाओं एवं खाद्य सामग्रियों की होम डिलिवरी में ज्यादा राशि शाॅप आॅनरों द्वारा नहीं लिया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं: