राजीव के पुण्यतिथि पर कांग्रेस बांटेगी कोविड किट और भोजन : मदन मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मई 2021

राजीव के पुण्यतिथि पर कांग्रेस बांटेगी कोविड किट और भोजन : मदन मोहन

* जिलों में राजीव के शहादत दिवस पर कांग्रेस का राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम: प्रदेश अध्यक्ष

congress-will-distribute-covid-kit-on-rajiv-anniversiry
पटना। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने राज्य में कांग्रेस के प्रत्येक जिले के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 30वें शहादत दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में जरूरतमंदों के बीच भोजन, मास्क, सैनिटाइजर, दवा और जरूरी आवश्यकताओं का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं के  द्वारा यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पत्र में कोविड हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष के लिए अपने जिला अध्यक्षों की सराहना भी की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में पूर्व से कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन और सेवा कार्य कर रही है। कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के ऐच्छिक कोष से कल ही दो-दो एम्बुलेंस प्रत्येक जिले को देने की घोषणा भी हुई है। इसके अलावे भी दवा, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड और एम्बुलेंस तक की व्यवस्था पूर्व से संचालित है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोरोनाकाल को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए आगामी 21 मई को भारत रत्न राजीव गांधी के 30वें पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने जनसरोकार के तहत यह निर्णय लिया गया है।         

कोई टिप्पणी नहीं: