मल्टी डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मीट " कैरवी " - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 मई 2021

मल्टी डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मीट " कैरवी "

 


तारीख : 29 मई, 2021 इनर व्हील क्लब जमशेदपुर का मल्टी डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मीट " कैरवी " का आयोजन .  डॉ. शीला रंजन, जिला अध्यक्ष, जिला 325, जिला आईएसओ आलोकानंद बख्शी और आईडब्ल्यूडी 325 के कार्यकारी सदस्यों, जमशेदपुर के इनर व्हील क्लब की ओर से 29 मई, 2021 को मल्टी डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मीट की मेजबानी की गई। जूम प्लेटफ़ॉर्म  पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ इवेंट चेयरमैन पी डी  सी अरूणा तनेजा   एवं डिस्ट्रिक्ट आई एस ओ  अलकनंदा बख्शी  द्वारा किया गया था।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती वसुधा चंद्रचूड़ मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अतिथि वक्ता पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल थीं। उन्होंने "आई एम पॉसिबल" विषय पर बात की। आईडब्ल्यूसी जमशेदपुर द्वारा  क्लब की गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके सम्मान कूछ  कार्य किया गया

 •जस्कंदीह गांव पुस्तकालय को डेस्कटॉप कंप्यूटर और सीलिंग फैन का दान, •नरभेराम हंसराज स्कूल को हैंड्स फ्री सैनिटाइजिंग मशीन का दान, 

•सहयोग ग्राम (गोद लेने वाली एजेंसी) को एक माह के दूध के खर्चे का दान

 • जागृति इनर व्हील स्कूल और स्कूल ऑफ होप को इनर व्हील लोगो के साथ 50 छतरियों का दान, 

आदर्श सेवा संस्थान को एक महीने के लिए सब्जी का खर्च, 


•नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड को नेत्रहीनों के लिए 11 स्मार्ट सेंसर स्टिक का दान,

 जागृति इनर व्हील स्कूल के बच्चों के लिए 30 टी शर्ट इनर व्हील लोगो के साथ दान, •जागृति और जसकंडीह गांव के बच्चों के लिए 50 ड्राइंग कॉपी और सीड पेन का दान

 • अंतिम संस्कार के लिए एक महीने के राशन का दान और एक जरूरतमंद परिवार के लिए वित्तीय सहायता, जिसकी रोटी कमाने वाले ने कोविड 19 के कारण दम तोड़ दिया 


कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

 • इनर व्हील प्रार्थना

 • गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आशा के प्रकाश के साथ ब्रह्मांड की रोशनी।

 • पेट्रीचोर - बॉलीवुड में भारतीय लोक संगीत की खुशबू। • लोक थीम पर डीआईएसओ द्वारा रैम्प वॉक प्रतियोगिता

 • "फ्लेवर्स ऑफ़ बिहार एंड झारखंड" के लिए लिंक जारी करना।

 • क्लब आईएसओ द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता। 


• "कारीगरी" (बिहार और झारखंड की पारंपरिक कला और शिल्प पर एक संक्षिप्त यात्रा" पर लिंक का विमोचन। 

• 

जिला समाचार पत्र का विमोचन। 

 जमशेदपुर के इनर व्हील क्लब के मेजबान क्लब द्वारा "माई स्टाम्प" का विमोचन सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। आई डब्ल्यू सी मुजफ्फरपुर द्वारा 37 वीं डिस्ट्रिक्ट एसेम्बली के लिए निमंत्रण और आईडब्ल्यूसी पुष्पांजलि द्वारा सी ओ टी.आई.कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया।औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डिस्ट्रिक्ट उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया और उसके बाद अध्यक्ष   नविता प्रसाद ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 401 सदस्यों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम यू ट्यूब पर लाइव भी हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: