बिहार : आतंकवाद से होने वाली मौतें अपेक्षाकृत कम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 22 मई 2021

बिहार : आतंकवाद से होने वाली मौतें अपेक्षाकृत कम

teroor-death-less
पटना. आतंकवाद निरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से होने वाली मौतें अपेक्षाकृत कम होती हैं. "वास्तव में आतंकवाद से ज्यादा लोग बीमारियों और डिप्रेशन से मरते हैं," श्री शंकरन ने शुक्रवार, 21 मई, 2021 को पटना के सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसएक्ससीएमटी) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा. वेबिनार आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जो भारत में हर साल 21 मई को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है. श्री शंकरन ने कहा कि उनका मूल्यांकन हावर्ड विश्वविद्यालय में उनके अध्ययन के निष्कर्षों पर आधारित है.उन्होंने एसएक्ससीएमटी के छात्रों को एक लक्ष्य निर्धारित करने और इसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा जो लोग केंद्रित रहते हैं वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं. इससे पहले, एसएक्ससीएमटी के वाइस प्रिंसिपल फादर मार्टिन पोरस एसजे ने संसाधन व्यक्ति का स्वागत किया और आभासी सभा में उनका परिचय बिहार कैडर के उच्च पदस्थ आईपीएस अधिकारी के रूप में कराया. वेबिनार का संचालन रितिका सिंह ने किया. शेन आंद्रे फिलिप्स ने सवाल-जवाब सत्र का संचालन किया, जबकि सिमरन गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. एनएसएस के निदेशक श्री अजय कुमार, गतिविधियों के डीन, श्री जोएल डी 'क्रूज़ और संकाय के कई सदस्यों ने वेबिनार में भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: