बेतिया : डीएम ने सामुदायिक रसोई का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 मई 2021

बेतिया : डीएम ने सामुदायिक रसोई का लिया जायजा

  • * गुणवतापूर्ण खाना, साफ-सफाई सहित कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन करने का निर्देश

dm-betiya-inspact-comunity-kitchen
बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज, बस स्टैंड, बेतिया के परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक रसोई में आने वाले निर्धन, निराश्रित, निःशक्त, जरूरतमंदों को गुणवतापूर्ण खाना, शुद्व पेयजल मुहैया करायी जाय। साथ ही सामुदायिक रसोई में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः अनुपालन किया सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया तथा रसोईयों को सब्जियों सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने तथा रसोई घर में भी नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक रसोई में खाना खा रहे श्री अजय कुमार, श्री संजय कुमार, श्री उदय गिरि, श्री राजू राउत, श्री वर्मा जी, श्री जितेन्द्र राय, श्री जगदेव राम आदि से खाना की गुणवता आदि व्यवस्थाओं से संबंधित पूछताछ भी की गयी। सभी ने कहा कि खाना का स्वाद काफी अच्छा है तथा भरपेट भोजन कराया जा रहा है। पीने का पानी भी सही लग रहा है तथा यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक रसोई में अच्छी व्यवस्था की गई है। एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) की महिलाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जो लगातार घर से बाहर आकर सामुदायिक रसोई संचालित करने में मदद कर रही है। इसी तरह से आगे भी कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे ही सामुदायिक रसोई बगहा, चनपटिया, नरकटियागंज, रामनगर में चलाया जा रहा है जहां निर्धनों, निराश्रितों, निःशक्तों, जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, नगर निगम, बेतिया के अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: