समस्तीपुर : DCHC की समीक्षा बैठक की गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 मई 2021

समस्तीपुर : DCHC की समीक्षा बैठक की गई

dchc-meeting-samastipur
समस्तीपुर। आज दिनांक 17 मई 2021 को जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो की सयुंक्त अध्यक्षता में कोषंगों द्वारा Covid-19 के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों, DCHC की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक लेख एवं प्रशासन, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, कंटेन्मेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति एवं वी0सी0 के माध्यम से अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिया गया:-

1. नए लॉकडाउन आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में 6:00 बजे पूर्वाहन से 10:00 बजे पूर्वाहन तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह्न तक निर्धारित है।  निर्धारित समय अनुसार सभी दुकान एवं फल तथा सब्जी (ठेला पर बेचने वाला सहित)मांस मछली विक्रेता आदि चलाये। सभी थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया।

2. निर्माण संबंधी हार्डवेयर तथा बीज एवं खाद सामग्री की दुकान सप्ताह के 2 दिन क्रमश: सोमवार एवं गुरुवार को पूर्वाह्न 06:00 से 10.00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया।

3. शादी समारोह में नए नियम के अनुसार अब केवल 20 व्यक्ति हीं सम्मिलित हो सकते हैं एवं शादी के तीन दिन पूर्व इसकी सूचना संबंधित स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देनी होगी। 

4. कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का शख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

5. सभी कंटेनमेंट जोन में दो दिनों के भीतर सैनिटाइजेशन एवं बैरिकेडिंग करने का निर्देश कंटेनमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।

6. लॉकडाउन के नए नियम का सख्ती से पालन करने के लिए सभी थाना प्रभारी को माईक के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

7. यदि यहां के नदियों में अज्ञात शव देखी जाय तो उसका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जांच एवं विधिवत रूप से दाह संस्कार वहां के स्थानीय मुक्ति धाम/श्मशान घाट में करने का निर्देश स्थानीय कर्मचारी, चौकीदार, पुलिस प्रशासन को दिया गया।

8. सभी प्रखंड एवं पंचायतों में अगले 3 दिनों 20.05.21 तक हाउस टू हाउस कोरोना के 2457 एक्टिव मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने, उन्हे मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।

9. कुल 38 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। दिनांक 16 मई को 8077 (18+) लोगो को टिका लगाया गया।

10. डी0सी0एच0सी0 में कोरोना पीड़ित भर्ती मरीज के परिजनों के लिए शेड, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं प्रति कोरोना मरीज के साथ एक व्यक्ति के पास की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित मैजिस्ट्रेट को दिया गया।

11. जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम है तथा उनके समुचित उपचार हेतु उन्हें अन्यत्र कहीं रेफर किया जाता है तो मरीज को ऑक्सीजन सहित रेफरल अस्पताल में भेजने का निर्देश दिया गया।

12. 45+ उम्र के लोगों के टीकाकरण हेतु सभी प्रखंडों में स्थाई टीकाकरण केंद्र की स्थापना की गई है, प्रखंडवार सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: