झारखण्ड : मुख्यमंत्री ने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 मई 2021

झारखण्ड : मुख्यमंत्री ने पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया

hemant-soren-inaugrate-psa-plant
रांची, 14 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इस संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। और कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में हम एक और कदम आगे बढ़े हैं जिसका लाभ न सिर्फ इस जिले बल्कि निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसके लिए आरंभिक चरण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं। साहेबगंज जिले में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीका जरूर लें जिससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगवाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी वजह उनके बीच फैली तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांवों में संक्रमण के फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है और इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है। मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: