बिहार : नीतीश ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 मई 2021

बिहार : नीतीश ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

lock-down-extend-in-bihar
पटना : बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद बेकाबू होते कोरोना के मामले में कमी देखी गई। कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने बिहार में अब 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इस लॉकडाउन को विस्तृत जानकारी कुछ देर में सामने आएगी। उम्मीद की जा रही है कि संभवतः कुछ छूट दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: