बिहार : SXCMT के छात्रों ने 77 गरीब परिवारों को राशन बांटा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 मई 2021

बिहार : SXCMT के छात्रों ने 77 गरीब परिवारों को राशन बांटा

sxcmt-students-distribute-food
पटना। सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT), पटना के एक सक्रिय सामाजिक कार्य आंदोलन ,यूथ फॉर फ्री इंडिया (YFI), के स्वयंसेवकों ने रविवार 23 मई और सोमवार 24 मई 2021 को राज्य की राजधानी में कोविड -19 महामारी से प्रभावित लगभग 77 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया।  वाईएफआई के अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि दीघा, राजीव नगर, श्रीकृष्ण नगर, सगुना मोड़ और गोला रोड की मलिन बस्तियों में 28,000 रुपये का राशन वितरित किया गया। आदित्य ने कहा कि 155 किलो चावल, 155 किलो आटा, 80 किलो चपटा चावल, 30 किलो गुड़, 60 लीटर खाना पकाने का तेल, 340 पैकेट बिस्किट, 31 किलो दाल और 135 किलो आलू दीघा, राजीव नगर, श्रीकृष्ण नगर क्षेत्र में रविवार को 65 जरूरतमंद परिवारों को दिए गए । उन्होंने बताया कि सोमवार को सगुना मोड़ व गोला रोड क्षेत्र के 12 सड़क किनारे सड़क किनारे सामान बेचते वेंडरों को राशन दिया गया.दो दिवसीय अभियान में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में आदित्य, अनुराग, फरहान खान, सूरज सिंह और सागर शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: