विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

योग्य सर्वे टीम का गठन कर कराया जावे अभियान  किल करोना-3 : विधायक भार्गव 


विदिशाः- मध्य-प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान को संचालन संबंधित जानकारी को ले के अभी भी अस मंजस की स्थिति बनी हुई है। जहाॅ सरकारी अमला किल कोरोना-2 को समाप्त कर अभियान किल कोरोना 3 की ओर अग्रसर है वहीं विदिशा विधायक भार्गव की माने तो उन्होंने किल कोरोना 2 की विसंगतियों को लेकर पूर्व में भी एक पत्र जिला कलेक्टर विदिशा को लिखा था और समाचार पत्रों में भी जिसका जिक्र था, जिसमें कोरोना योद्धाआंे को सुविधाए प्रदान करने की बात कहीं थी। आॅगनवाडी कार्यकर्ता और सर्वे दल की सुरक्षा और बीमा राशी की बात थी। अटारीखेजडा, नौलास में दुर्घटना में मृत दो महीला स्वास्थ्य कर्मीयों की बीमा राशी का तुरन्त भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति की मांग थी। चूंकि अब किल करोना-3 अभियान दिनंाक 07.05.2021 से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें अभियान का संचालन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास के मैदानी अमले द्वारा बृहद स्तर पर संबंधित गतिविधियाॅ सुनिश्चित की जावेगी। कलेक्टर महोदय विदिशा को लिखित पत्र में विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि उपरोक्त समिति के संदर्भ में मुझे यह जानकारी उपलब्ध कराई जाये कि स्वास्थ्य विभाग के किस श्रेणी के कर्मचारी एवं अन्य विभागों के किस श्रेणी के कर्मचारियों को इस कार्य में सम्मिलित किया जावेगा, क्योकि आप जानते है कि किल कोरोना 2 में मेरे निवास पर आॅगनवाडी सहायिका विना किसी हथियार के (न कोई थर्मा मीटर, न आॅक्सीमीटर, न सेनेटाईजर, न मास्क, न दबाईयाॅ, न कर्मचारियों की सुरक्षा निखालिस आपदा में अवसर बनाने का कार्य किल कोरोना 2) में किया जा रहा था, अगर इसी तरह से किल कोरोना 3 का सर्वे कराने की सरकार की मंशा है तो इस तरह की औपचारिकता से जनता को कोई लाभ नहीं होगा, क्योकि सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन में सर्वे करने वालों की योग्यता इंगित नहीं की गई है। दबाईयों एवं प्राथमिक जांच का चार्ट भी पर्यवेक्षकदल को दिया जावेगा, क्या सर्वे दल के लोग दी गई दबाईयों को मरीजों के लक्षणों को देखकर देने की योग्यता रखते है। आपके द्वारा कोविड 19 ड्रग किट उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें दो तरह की एंटीवाईटिक लिखी है (1) ।्रपजीतवउलबपद 500 उहण् (2) क्वगपबलबसपदम 100 उहण् इन दोनो में से कौन सी एंटीवाॅयोटिक मरीज को देना है। क्या सर्वे दल के लोग क्लीनिकल कंडिशन देखकर यह कार्य करने में सक्षम होंगे। आपके द्वारा यह भी दर्शाया है कि किसी व्यक्ति को लक्षण यदि गंभीर हो, तेज बुखार, निरन्तर खाॅसी, ैच्व्2 95ः  ;ैच्व्2 94ः  तो सामान्य व्यक्ति की होती है अगर 95ः को वेस मानेगे तो सभी स्वस्थ लोगो को भी अस्पताल लाना पडेगा। उपरोक्त सभी चीजों को ध्यान में रखते हुये विदिशा विधानसभा में योग्य व्यक्तियों की सर्वे टीम का गठन किया जाकर विदिशा विधानसभा क्षेत्र में कुल कितनी सर्वे टीम का गठन किया गया है, प्रत्येक सर्वे टीम के मुखिया एवं सदस्यों का मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने का कष्ट करे एवं सर्वे टीम को उपलब्ध कराई गईं दबाईयों की लिस्ट एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें।  सरकारी योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित करें कि सर्वें टीम का प्रत्येक कर्मचारी कोरोना योद्धा की हैसीयत से कार्य करे व सर्वे टीम के कर्मचारियों को सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक सुविधा जैसे 50-50 लाख व अन्य सुविधाए जो सरकार द्वारा घोषित की गई है, उन सब का आशय पत्र भी उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे कि कर्मचारी एवं कर्मचारी के परिवार को भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पडें।

  

मध्य-प्रदेश विधानसभा अंतर्गत कृषि विकास समिति के सदस्य बने विधायक शशांक भार्गव 


विदिशाः- मध्य-प्रदेश की 15वीं विधानसभा निर्वाचन के बाद विधानसभा के कार्य सुगमता के लिये विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्वाचन के माध्यम से सर्व सम्मति से सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्टी की ओर से विदिशा विधानसभा 144 से विधायक श्री शशांक भार्गव को सदस्य के रूप में शामिल किया। विधानसभा के सभी माननीय सदस्यों में से यह समितियाॅ एवं समिति अध्यक्ष ओर सदस्यो ंको चुना गया है। म.प्र. विधानसभा के पत्रक अनुसार 13 कमेटियाॅ जिनमें याचिका समिति, प्रत्युक्त समिति, विशेषाधिकार समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति आदि में से एक कृषि विकास समिति है। विधायक शशांक भार्गव जी के समिति में सदस्य बनने पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का आभार एवं बधाई देेने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी श्री राकेश कटारे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी जी, सेवादल प्रमुख गोविन्द भार्गव, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीवान किरार, असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार, पिछडा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज पिपरोदिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज, संयोग राज जैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित बैद्य, संजीव प्रजापति, फजल शैख, अल्प संख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, अनुसूचित जाति एंव जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामलाल अहिरवार, विधायक प्रतिनिधी नरेन्द्र रघुवंशी, प्रदीप गुप्ता, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, देवेन्द्र दांगी, आदि कांग्रेस नेता शामिल है।


विधायक शशांक भार्गव ने कोविड सेंटर को दिए 8 कूलर


vidisha news
विदिशा:- विधायक शशांक भार्गव ने मेडिकल कॉलेज को 8 कूलर प्रदान किए हैं। बढ़ते तापमान से लगातार मरीजों के परिजनों द्वारा मरीजों के लिए गर्मी से राहत की मांग की जा रही थी जिसे देखते हुए विधायक शशांक भार्गव ने तत्काल निजी राशि से 8 कूलर खरीद कर कोविड सेंटर में लगाने के लिए प्रदान किए हैं। आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र राठौरएविधायक प्रतिनिधि अजय कटारे, नरेंद्र रघुवंशी, पूर्व सेवादल अध्यक्ष दीपक कपूर, मनोज कुशवाह, दिलीप देवरिया ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नन्दीश्वरए अधीक्षक डॉ परमहंस को विधायक भार्गव की ओर से कूलर भेंट किए।


’अर्न्तजातीय विवाह के प्रस्ताव भेजने के लिये जिला कलेक्टर अधिकृत’


भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सामाजिक एकीकरण के लिये डॉ. अम्बेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रो इंटरकास्ट मैरिज प्रारंभ की गई है। डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधान अनुसार डॉ. अम्बेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रो इंटरकास्ट मैरिज के प्रस्ताव भारत सरकार को सीधे अग्रेषित करने के लिये जिला कलेक्टर अधिकृत हैं। अनुसूचित जाति के युवक या युवती द्वारा सवर्ण युवक या युवती से विवाह करने पर योजना में ढाई लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू होकर मध्यप्रदेश में भी क्रियान्वित की जा रही है। योजना में 500 दम्पतियों को प्रोत्साहित किये जाने का प्रावधान रखा गया है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी का अवलोकन भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के पोर्टल ambedkarfoundation.nic.in पर किया जा सकता है।


’होम्योपैथी औषधि के सेवन करने के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी’


आयुष मंत्रालय भारत सरकार के कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अंतर्गत होम्योपैथी औषधि के सेवन करने के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी किए है। आयुष विभाग के द्वारा आयुष संस्था से स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने के लिए आमजन, पुलिस विभाग के जवान, स्वास्थ्य के कर्मचारी, शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, नगर परिषद के कर्मचारी, को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतू  वितरण किया जा रहा है । होम्योपैथी औषधि ARS ALB  30 की खुराक पुनः ले, इसकी 3 खुराक को सुबह खाली पेट दिन में 1 बार 3 दिन तक रिपीटीशन स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए अब 21 दिन के अंतराल पर किया जाये।  आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देश अनुसार होम आईसोलेशन में रह रहे एसिम्पटोमैटिक रोगियों एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति के लिए नवीन दिशा निर्देश अनुसार ARS ALB  30  को दिन में 1 बार 7 दिन तक सेवन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिन संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए आयुष ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के लिए अपने क्षेत्र की आयुष चिकित्सक, आयुष सुपरवाइजर, ए.एन. एम. आशा कार्यकर्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता, से संपर्क करें। नियमित रूप से शरीर का तापमान, आक्सीजन लेवल की जांच कराए। होम्योपैथिक औषधि का सेवन करते समय मुख को साफ रखे, होम्योपैथिक दवाई खाने के पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खायें, 15 मिनिट का अंतर रखे। जारी आदेश में कहा गया है कि मरीज दवाई का सेवन होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करें, मास्क पहने। सोशल डिस्टेंस का पालन करे, हाथों को साबुन पानी, या सेनिटाइजर से साफ रखें, हाथ मिलाने की जगह, नमस्कार करने की आदत अपने दैनिक जीवन में लाये, गर्म पानी का उपयोग करे, नमक पानी के गरारे करें, नियमित रूप से योगा, व्यायाम करें, भरपेट भोजन करे, अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार से बचे तथा पर्याप्त नींद ले।


’राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया नालसा की टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100’

  • ’जरूरतमंद लोगों को शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने में मिलेगी मदद’

आमजन को निःशुल्क विधिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है। संपूर्ण भारत वर्ष में कोविड-19 संक्रमण के कारण एवं कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के उपरांत, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों के आय के साधन समाप्त हो जाने से, उन्हें सामान्य आवष्यकताओं की पूर्ति में हो रही समस्याओं के समधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला प्रशासन के समन्वय से उचित कदम उठाये जाएंगे। इस संबंध में नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली) द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नालसा टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 जारी किया गया हैं। यह नंबर, जरूरतमंद लोगां को जल्द, सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने में यह हेल्पलाईन नंबर मददगार है। इसके लिए मोबाईल या लैंडलाईन फोन नंबर से टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करनी होगी।  मौजूदा संकट के दौरान, जब पीड़ित न्यायालय तक नहीं पहुंच सकता है, ऐसी स्थिति में इस हेल्पलाईन नंबर के जरिये आमजन कहीं से भी पारिवारिक विवाद, लोक अदालत, मध्यस्थता, नालसा द्वारा संचालित समस्त योजनायें, घरेलू हिंसा आदि के संबंध में निःशुल्क विधिक सहायता और सलाह प्राप्त कर सकते है। इस नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्ति को डिजिटल प्लेटफार्म पर विधिक सहायता और सलाह उपलब्ध करायी जाएगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी 15100 टोल फ्री नंबर पर कोई भी निरूशक्त व्यक्ति विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त कर सकता है। साथ ही वर्तमान समय में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 से पीड़ित एवं अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिये मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ ही प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री, राशन संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित किया जाकर उपलब्ध करावाया जावेगा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा जिस भी जिले से संबंधित शिकायत है, उसे उस जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित की जाती है।


एंबुलेंस की दरें निर्धारित


कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए  प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। आदेश अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन की दरों को एक समान रखे जाने के दृष्टिगत निजी एंबुलेंस के रेट तय किये हैं। जारी आदेश में एएलएस प्रकार की एंबुलेंस के लिए शहरी क्षेत्र में पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपए तथा 10 किलोमीटर के बाद 25 रुपए प्रति किलोमीटर,  ग्रामीण क्षेत्रों में पहले 20 किलोमीटर के लिए 800 रुपये तथा 20 किलोमीटर पश्चात् 25 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर निर्धारित की गई हैं।  वहां बीएलएस प्रकार की एंबुलेंस के लिए शहरी क्षेत्र में प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए तथा 10 किलोमीटर पश्चात 20 रुपए प्रति किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम 20 किलोमीटर के लिए 500 रुपए तथा 20 किलोमीटर के पश्चात 20 रुपए प्रति किलोमीटर की दरें निर्धारित की गई हैं। उक्त दरों से अधिक दर वसूलने वाले परिवहनकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


’हाथकरघा एवं हस्तशिल्प में सहायता हेतु 12 मई तक आवेदन आमंत्रित’


हाथकरघा एवं हस्तशिल्प संचालनालय, भोपाल द्वारा कौशल एवं तकनीकी विकास योजना 2021 के अंतर्गत कुशल बनुकर, औद्योगिक समितियों, उद्यमियों, स्व-सहायता समूह एवं अशासकीय संस्थाओं को वर्ष 2021-22 के लिये योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सहायता एवं उपकरण प्रदान करने का प्रावधान है। जिले में विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में जिला हाथकरघा कार्यालय, भोपाल से संपर्क किया जा सकता है।


आयुष राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने "वैद्य आपके द्वार योजना" का किया  शुभारंभ


vidisha news
आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने आज  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'वैद्य आपके द्वार योजना' का शुभारंभ किया । आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर आयुष क्योर मोबाइल ऐप भी लांच किया। उक्त ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर के पास जाए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर अपने रोग का निदान करा सकेगा।  जिला आयुषअधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया कि मंत्री श्री कावरे ने डॉ वंदना से ऐप के माध्यम से चर्चा की, ऐप का उपयोग मरीज किस प्रकार से कर सकेंगे उसके संबंध में जानकारी प्राप्त की।  जिला अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया कि दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे ने बालाघाट से 'योग से निरोग कार्यक्रम' की प्रगति और 'काढ़ा वितरण' की भी  समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की है । इस अवसर पर आयुष विभाग की आयुक्त सह प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खंगवार देशमुख, उपसंचालक डॉक्टर पी सी शर्मा मंत्रालय भोपाल से एवं आयुष विभाग के सभी महाविद्यालयो के प्रधानाचार्य, संभागीय आयुष अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, शासकीय आयुर्वेद/ यूनानी फार्मेसी के अधीक्षक वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।


कोरोना से बचाव के उपाय और सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करने की जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन


vidisha news
विदिशा जिले में सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी देकर आम जनों को बचाव के संसाधनों का  उपयोग करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि रोको टोको मास्क लगाओ अभियान के तहत आज ग्राम नटेरन में  कोरोना वायरस   को लेकर मास्क लगाने को प्रेरित करने अभियान चलाया । स्टेट बैंक ,बाजार , बस स्टैंड, कोविड 19 टीकाकरण सेन्टर पर जाकर भी देखा । लोग वास्तव मे मास्क और सोशल डिस्टेन्स के बिषय मे पहले से बहुत जागरूक है । कोरोना वालेंटियर्स  प्रवीण शर्मा, राजेश रघुवंशी, अभिषेक शर्मा द्वारा संपादित किए गए हैं।


जिले की समस्त शराब दुकाने 17 तक ड्राई डे  का आदेश जारी


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ पंकज जैन ने जिले की समस्त देशी विदेशी मदिरा दुकानों को 17 मई तक शुष्क दिवस घोषित करने का  आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब हो कि विदिशा जिले में कोरोना कर्फ्यू भी 17 मई तक प्रभावशील रहेगा । कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन ने बताया कि जारी शुष्क दिवसों में किसी प्रकार से मदिरा का क्रय विक्रय परिवहन व संग्रहण तथा  भंडारण पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार की कार्यवाही भांग  - भांगघोटा के संबंध में भी क्रियान्वित की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं: