झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 मई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मई

राहत की खबर : पारा अस्पताल में समाजसेवी छाजेड़ ने ऑक्सीजन मशीन भेंट की, कोरोना की 500 मेडिसिन किट के लिए भी हुई पहल


jhabua news
पारा । नगर के समाजसेवी व जैन रत्न प्रकाश छोजेड ने अपनी पत्नि के वर्षितप व जन्मदिन के उपलक्ष मे सामुदायीक स्वाथ्य केन्द्र पारा को तहसीलदार रामा, पार पुलिस चौकी प्रभारी व स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त स्टाफ कि उपस्थिति मे आॅटोमेटिक आॅक्सीजन मशीन भेंट कि। कोरोना काल में जहां हर कोई अस्पताल में बिस्तरों की कमी, रेमडिसिवीर इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कमी से परेशान है वही पारा के समाजसेवी एवं जैन श्रीसंघ के महामंत्री  प्रकाश छाजेड़ ने अपनी पत्नी श्रीमती महेंद्रा  छाजेड़ के वर्षीतप  व जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक कदम आगे बढ़ते हुए 5 लीटर की आॅटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन पारा अस्पताल में भेंट की ।इस दौरान तहसीलदार आशीष राठौड़, पारा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए एस खान, कोरोना वॉरियर डॉ के एस डोडवा, जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, पूर्व सरपंच ओंकार डामोर, उपसरपंच दीपेश जैन, सुभाष कांकरिया, राजेन्द्र पगारिया, पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत, पटवारी नरेंद्र सांवरिया, नवयुवक परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी, गौरव छाजेड़, पलाश कोठारी तथा समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थिति था । इस अवसर पर तहसीलदार आशीष राठौड़ ने उपस्थित नागरिकों से कोरोना मेडिसिन किट देने के सम्बंध अपील करते कहा की सरकार अपनी ओर से कोरोना मरीजों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है लेकिन अगर समाज के सक्षम लोग भी इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगो की सहायता करने में आगे आएंगे तो इस कठिन लड़ाई को हम जल्दी और अच्छे तरीके से लड़ सकेंगे । आप की अपील करते ही श्री नवयुवक परिषद के अध्यक्ष दिलीप कोठारी से परिषद परिवार की ओर से 101,  तहसीलदार आशीष राठौड़, पारा चैकी प्रभारी श्याम कुमावत, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा  तथा सुभाष कंकरियां, सकल व्यापारी संघ ने अपनी ओर से 50 - 50  किट देने की घोषणा की। साथ ही बोहरा समाज, मुस्लिम पंच, प्रकाश छाजेड़, पटवारी नरेंद्र सांवरिया, ग्राम पंचायत पारा, राजेन्द्र पगारिया, नितिन राठौड़ आदि ने अपनी ओर से किट देने की घोषणा की।


’जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा का  भाजपा का बंगाल हिंसा के विरोध में  धरना प्रदर्शन।’


jhabua news
’झाबुआ ।’ पश्चिम बंगाल में टी.एम. सी. कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा, लूट, बलात्कार हत्याओ एवं आगजनी के विरोध में भाजपा अ.ज.जा. मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय झाबुआ में कोविड नियमो को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेन्सींग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन  किया गया।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि बंगाल में हो रही हिंसा ,लूट एवं आपराधिक गतिविधियों को लेकर अ.ज.जा. जिला झाबुआ द्वारा जिला भाजपा कार्यलय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक के कुशल नेतृत्व में धरना प्रदर्शन  किया गया।इस हिंसा के विरोध मेभाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने दीदी को चुनौती देते हुए कहा कि दीदी भाजपा कायकर्ताओं की अनुशासनप्रियता एवं सहनशीलता को कमजोरी न समझे तथा केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही करने का अनुरोध किया ।


’जिसमे  अ.ज.जा मोर्चे के कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी मौजूद थे।’

अ.ज.जा. मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सोलंकी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की ।इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ,भाजपा नेता सत्येंद्र यादव ,मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप जी नलवाया, राजू जी गरवाल ,जिला मंत्री लालचंद जी देवल ,जिला कोषाध्यक्ष राकेश जी डामोर ,मंडल अध्यक्ष राकेश सिंगाड़ ,प्रकाश जी राठौर ,धुलु गणावा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


सिंधिया फेंस क्लब के जिलाध्यक्ष की सराहनीय पहल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा को निःषुल्क 10 भांप मषीने प्रदान की


jhabua news
झाबुआ। सिंधिया फ्रेंस क्लब के जिलाध्यक्ष एवं युवा व्यवसायी विश्वनाथ सोनी ने कोरोना महामारी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में 10 भंाप की मषीनेे निःषुल्क भेंट की। श्री सोनी के इस सराहनीय कार्य हेतु स्वास्थ्य केंद्र के स्टाॅफ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया। क्लब जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि आज संपूर्ण देष कोरोना महामारी से जूझ रहा है। झाबुआ जिले मंे भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंे इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार, जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग तो अपना फर्ज निभा रहे है, लेकिन देश के नागरिक होने के नाते हमे भी आगे आकर इस महामारी में लोगो की मद्द करना चाहिए। हम सभी देशवासी एक दूसरे का साथ देंगे तो ही कोरोनो को हरा पाएंगे और भारत, मप्र सहित झाबुआ जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो सकेगा।


कार्य की सराहना

जिस पर सिंधिया फेंस क्लब जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने वर्तमान में झाबुआ जिले में कोविड मरीजों को भांप देने की आवष्यकता होने पर उनके द्वारा अपने व्यय से 10 मषीने क्रय कर यह पीएचसी कल्याणपुरा को निपःषुल्क प्रदान की। उनके इस कार्य की केंद्र के संपूर्ण स्टाॅफ की ओर से सराहना की गई।


सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट का खंडन


झाबुआ।  सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से ‘‘कलेक्टर ने किये आदेश जारी जिसमें मृत्यू की खबर ओर पोस्ट जिस ग्रुप में भी ओम शांती के मेसेज ना करें अब से‘‘ यह पोस्ट भ्रामक है। कलेक्टर द्वारा इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावेगी।


डोषी परिवार की मां-बेटी ने होम क्वारेंटाईन रहकर कोरोना से जीती जंग, ओरो के लिए भी बनी प्रेरणा स्त्रोत, ना हिम्मत हारी और ना हौंसला कम होने दिया


jhabua news
झाबुआ। शहर के डोषी परिवार में रहने वाली मां-बेटी संध्या आशीष डोशी एवं भूमिका आशीष डोशी उन लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, जो आज कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। जिन्होंने संक्रमण अधिक होने के बावजूद भी होम क्वारेंटन रहकर कोरोना की जंग जीत ली है। आशीष डोशी ने बताया कि पिछले दिनों तबीयत अधिक खराब होने से दोनों का कोविड टेस्ट करवाया था। जिसमें संक्रमण अधिक आया था। उसके बाद भी दोनों घबराएं नहीं एवं शासकीय डॉक्टर के परामर्ष अनुसार दवाइयां तथाघरेलु उपचार लेकर 10 दिन में घर में ही स्वस्थ हो गए। घरेलु उपचार में हल्दी वाला दूध, अजवाइन-कपूर की पोटली, दिन में तीन समय भाप व फिटकरी का पानी इलाज में बहुत कारगर सिद्ध हुआ। होम क्वारेटाईन होने के बाद दोनों ने अपने मनोबल को टूटने नहीं दिया बल्कि कठिन समय को हंसते-हंसाते मजे से काट लिया।


जिलेवासियों से अपील - वेक्सीन के दोनो डोज जरूर लगवाएं

अच्छी बात यह थी कि उपचार के दौरान दोनो का ऑक्सीजन लेवल 94-95 बना रहा। आशीष ने बताया कि वैक्सीन कोरोना का संक्रमण रोकने में काफी कारगर है। उन्होंने एवं उनकी पत्नी ने कोरोना से रोकथाम हेतु वैक्सीन का एक डोज पहले लगवा लिया था। डोषी परिवार ने जिलेवचासियों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरूष वैक्सीन के दोनों डोज आवष्यक रूप से लगवाएं।


सकारात्मकता के बल पर जीती जंग

खुद कोरोना संक्रमित होने बावजूद भी सोशल मीडिया के माध्यम से भूमिका ने कई लोगों की हॉस्पिटल बैड, ऑक्सीजन के सिलेंडर, प्लाज्मा आदि की व्यवस्था करने में मद्द की। संध्या बताती हैं कि उनके पति आशीष ना होते तो आज इस जंग को इतनी आसानी से जीतना बहुत मुश्किल हो जाता। आशीष ने न केवल दोनों के लिए सारी व्यवस्थाएं की, बल्कि दोनों संक्रमितों का मनोबल टूटने नहीं दिया और उन्हें हिम्मत से इस बीमारी से लड़ने में सहयोग किया।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा मेघनगर तहसील के ग्राम राजपुरा, के 45 वर्षीय श्री बापु पिता बदिया भाभोर की 18 जनवरी 2021 को खेतों में सिंचाई के दौरान विद्युत मोटर को चालू करते समय विद्युत करंट से मृत्यु हो जाने पर वैध वारिसान में उसकी पत्नी श्रीमती पुनि बैवा बापु भाभोर जाति भील निवासी ग्राम राजपुरा, तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 के बिन्दु क्रमांक-2 अनुसार संशोधित प्रावधान दिनांक 24.01.2017 में दिये बिन्दु क्रमांक-4 (1) के तहत आर्थिक सहायता राशि चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग द्वारा स्वीकृत के आधार पर की गई है। यह आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी पुनि बैवा बापु भाभोर को दी जावेगी।


जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण के समय इंडियन आयल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ द्वारा 5000 पानी की बाॅटल प्रदान की गई


jhabua news
झाबुआ,। कोरोना संक्रमण के संकट को रोकने एवं कोरोना पीडित मरीजों की सहायता के लिये जिला प्रशासन को निरन्तर सहयोग समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है। इंडियन आयल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ द्वारा अस्पताल एवं कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की सहायता के लिये 5000 पानी के बाॅटल जिला प्रशासन को भेंट की गयी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 5000 पानी की बाॅटल जिला अस्पताल एवं कोविड सेंटर में तत्काल भेजने के निर्देश दिये एवं इंडियन आयल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति उपस्थित थी एवं इंडियन आयल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ की ओर से ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नूरूद्दीन पिटोल वाला (नेशनल पेट्रोल पम्प झाबुआ) सचिव श्री अर्पण देसी (एमआर देसाई मेघनगर) श्री हितेन्द्र जैन (आराधना आटोमोबाईल्स राणापुर) श्री मुर्तजा पिटोल वाला (नेशनल हाईवे सर्विस पिटोल) उपस्थित थे। इस दौरान प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण के समय दाऊदी बोहरा समाज झाबुआ द्वारा पानी की 1200 बाॅटल प्रदान की गई


झाबुआ,। कोरोना-संक्रमण को रोकने एवं कोरोना पीडित मरीजों की मदद के लिये जिला प्रशासन को बढ-चढ कर समाजसेवियों द्वारा मदद की जा रही है। दाऊदी बोहरा समाज झाबुआ द्वारा अस्पताल एवं कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के लिये 1200 पानी की बाॅटल जिला प्रशासन को भेंट की गयी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 1200 पानी की बोटल जिला अस्पताल एवं कोविड सेंटर में तत्काल भेजने के निर्देश दिये एवं दाऊदी बोहरा समाज को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति उपस्थित थी एवं दाऊदी बोहरा समाज झाबुआ कि ओर से जनाब आमिल साहब, मुल्ला शब्बीर भाई दीवान, श्री नूरूद्दीन भाई पिटोल वाला, श्री मुस्तफा भाई डेपुटी, श्री मुर्तजा पिटोल वाला उपस्थित थे। इस दौरान प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


जिला प्रशासन को मेडिकल स्टाफ हेतु 6 थर्मस केटल प्रदान किये गए


jhabua news
झाबुआ,। कोरोना संक्रमण के इस संकट के दौर में मेडिकल स्टाॅफ को जिसमे ठंडा/गरम पानी, दुध, आदि लगभग 15 घन्टे तक सुरक्षित रहे इस प्रकार का केटल थर्मस 6 नग जिला प्रशासन को श्री आशिष टेªडर्स, श्री कैलाश चन्द्र श्रीमाॅल एवं श्री विजय सोनी द्वारा प्रदान किये गये। मेडिकल स्टाॅफ को इससे मदद प्राप्त होगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने यह 6 थर्मस केटल जिला अस्पताल में तत्काल भेजने के निर्देश दिए एवं श्री आशिष टेªडर्स एवं श्री विजय सोनी को धन्यवाद दिया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति एवं प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा मेघनगर तहसील के ग्राम चेनपुरा, के 38 वर्षीय श्री दिपा पिता फतिया भूरिया की 18 जनवरी 2021 को खेतों में सिंचाई के दौरान कुएं पर विद्युत मोटल को चालू करते समय विद्युत करंट से मृत्यु हो जाने पर वैध वारिसान में उसकी पत्नी श्रीमती सानु बैवा दिपा भूरिया निवासी ग्राम चेनपुरा, तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना 2008 के बिन्दु क्रमांक-2 अनुसार संशोधित प्रावधान दिनांक 24.01.2017 में दिये बिन्दु क्रमांक-4 (1) के तहत आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग द्वारा स्वीकृत के आधार पर की गई है। यह आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी सानु बैवा दिपा भूरिया को दी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: