बिहार : बदमाशों पर लगाम लगाने की जरूरत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 जून 2021

बिहार : बदमाशों पर लगाम लगाने की जरूरत

crime-in-patna
पटना. एक अल्पसंख्यक परिवार बदमाशों की हरकतों से परेशान हैं.यह अल्पसंख्यक ईसाई परिवार दीघा थाना क्षेत्रांर्तगत सिग्नेचर टॉवर अपार्टमेंट में रहते हैं. बदमाशों ने रात के अंधेरे में 22 नवम्बर,2019 को अल्टो के 10 गाड़ी उड़ा ले भागे.दीघा थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस हाथ मलती रह गयी.वहीं एक साल सात माह गुजरने बाद बीमा की राशि नहीं मिली.फिर भी प्रभावित पीड़ितों ने कौड़ी-कौड़ी जमा कर मारूति 800 गाड़ी खरीद ली है.इस पर भी बदमाशों ने हाथ सफाई करने का प्रयास किया. कुर्जी पुल के उदासीन मठ के सामने सिग्नेचर टॉवर अपार्टमेंट के लाेग वाहन पार्किंग करते हैं.वहां से सिल्वेस्टर गुंजेश की गाड़ी चुरा ली गयी.दीघा थाना में एफआईआर दर्ज की गयी.किसी मंत्री और अधिकारी की गाड़ी नहीं रहने केे कारण दीघा थाना पुलिस वाहन बरामद करने में दिलचस्पी नहीं ली.काफी मशक्कत करने के बाद बीमा राशि मिल सकी.उक्त बीमित राशि और व्यक्तिगत राशि मिलाकर वाहन खरीदी गयी है.कल शनिवार की रात बदमाशों ने वाहन को उड़ाने की कोशिश की.चील झपट्टा मार वाहन को उड़ा सकने में नाकामयाब होने पर वाहन के शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.इन बदमाशों पर लगाम लगाने की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: