पटना. एक अल्पसंख्यक परिवार बदमाशों की हरकतों से परेशान हैं.यह अल्पसंख्यक ईसाई परिवार दीघा थाना क्षेत्रांर्तगत सिग्नेचर टॉवर अपार्टमेंट में रहते हैं. बदमाशों ने रात के अंधेरे में 22 नवम्बर,2019 को अल्टो के 10 गाड़ी उड़ा ले भागे.दीघा थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस हाथ मलती रह गयी.वहीं एक साल सात माह गुजरने बाद बीमा की राशि नहीं मिली.फिर भी प्रभावित पीड़ितों ने कौड़ी-कौड़ी जमा कर मारूति 800 गाड़ी खरीद ली है.इस पर भी बदमाशों ने हाथ सफाई करने का प्रयास किया. कुर्जी पुल के उदासीन मठ के सामने सिग्नेचर टॉवर अपार्टमेंट के लाेग वाहन पार्किंग करते हैं.वहां से सिल्वेस्टर गुंजेश की गाड़ी चुरा ली गयी.दीघा थाना में एफआईआर दर्ज की गयी.किसी मंत्री और अधिकारी की गाड़ी नहीं रहने केे कारण दीघा थाना पुलिस वाहन बरामद करने में दिलचस्पी नहीं ली.काफी मशक्कत करने के बाद बीमा राशि मिल सकी.उक्त बीमित राशि और व्यक्तिगत राशि मिलाकर वाहन खरीदी गयी है.कल शनिवार की रात बदमाशों ने वाहन को उड़ाने की कोशिश की.चील झपट्टा मार वाहन को उड़ा सकने में नाकामयाब होने पर वाहन के शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.इन बदमाशों पर लगाम लगाने की जरूरत है.
रविवार, 27 जून 2021
बिहार : बदमाशों पर लगाम लगाने की जरूरत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें