बेतिया : युद्धस्तर पर करायी जा रही है रेन कट की मरम्मति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 जून 2021

बेतिया : युद्धस्तर पर करायी जा रही है रेन कट की मरम्मति

rain-cut-repaier-bihar
बेतिया। पशिचिम चम्पारण जिले के जिलाधिकारी कुदंन कुमार एक्टिव हैं।जिले में भारी बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि की मरम्मति का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कराया जा रहा है।  लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दिनांक 15.06.2021 को बगहा-01 प्रखंड के कई स्थलों धनहा-रतवल पुल एप्रोच पथ आदि पर रेन कट की सूचना जिला प्रशासन को ज्ञात हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब मरम्मति कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश के आलोक में पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य स्थलों पर रेन कट की मरम्मति भी करायी जा रही है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि का लगातार निरीक्षण करने तथा क्षतिग्रस्त की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया गया है।  उन्होंने कहा कि जिले में गत दो दिनों से हो रही अप्रत्याशित बारिश एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि को लेकर सभी कार्यपालक अभियंताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अमीत कुमार ने कहा है कि बानूछापर में जल जमाव  काफी ज्यादा हो गया है। सबके घरों में पानी घुस गया है। अगर समय रहते इस पानी का निकासी का समाधान नहीं किया गया तो  किसी की जान भी जा सकती है। आपसे निवेदन है कि आप इसका जल्द से जल्द इसका समाधान कीजिए।यहीं के रोशन पांडेय ने कहा कि एक बार रेलवे स्टेशन चौक से banuchhapar जाने वाली रास्ते का भी निरीक्षण करा लिया जाए। बहुत ही नारकीय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है।यहां के निवासियों काे आने और जाने में दिक्कत हो रही है। क्यों कि उधर से जाने का एक मात्र रास्ता है। ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि पश्चिमी चम्पारण लौरिया विधानसभा के अंतर्गत आता है बौद्ध टोला लछनौता है।यहां पर निरीक्षण कर ठोस कार्यवाही करे. रोहन राजपुत ने कहा कि बेतिया khiriyaghat में  जलजमाव है.जलजमाव ने पूरे आस-पास के गांव को तबाह कर दिया है। डीएम साहब से आग्रह है कि इस पानी की निकासी का जल्द से जल्द व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं: