मधुबनी : स्पेशल ड्राइव चलाकर टीकाकरण करने का लक्ष्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 17 जून 2021

मधुबनी : स्पेशल ड्राइव चलाकर टीकाकरण करने का लक्ष्य

vaccine-target-madhubani
मधुबनी, 17 जून 2021, मधुबनी  जिले में 32 लाख लोगो को टीकाकरण करने के लक्ष्य के विरूद्ध 4.62 लाख लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्र बनाकर तथा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को घर-घर टीका दिया जा रहा है।इसी कड़ी में दिनांक 16.06.2021 को जिले में एक नई पहल के तहत स्पेशल ड्राइव चलाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल-30,870 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध  33800  कोविड-19 टीकाकरण हुआ,जो एक रिकॉर्ड है,क्योंकि जिला में आज तक एक दिन में कभी भी इतना टीकाकरण नहीं हुआ है ।मधुबनी जिला ने राज्य सरकार  के द्वारा जिला को दिए गए  लक्ष्य के विरूद्ध 108 % लक्ष्य प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि  स्पेशल ड्राइव के अन्तर्गत टीकाकरण के लिए जिले में कुल-275 टीकाकरण  केन्द्र बनाएं गये थे।  सभी केन्द्रों पर 120 लोगों को टीकाकरण किया जाना था। टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए जिला की जनता को जिला प्रशासन की अोर से हार्दिक धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं: