मधुबनी : सभी विभागों के पदाधिकाकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 जून 2021

मधुबनी : सभी विभागों के पदाधिकाकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

madhubani-dm-vc-meeting
मधुबनी, 15 जून, आज दिनांक-15.06.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकाकारी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला एवं प्रखण्ड स्तर के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीका ही असरदार है। जिले में जनवरी माह से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। जिसमें जिले के 32 लाख लोगों को टीकाकरण करने के सापेक्ष 4.62 लाख लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त सत्र स्थल बनाकर तथा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को घर-घर टीका दिया जा रहा है। अब बिहार सरकार द्वारा एक नई पहल के तहत बुधवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कहा गया कि स्पेशल ड्राइव के तहत टीकाकरण के लक्ष्य का 1 प्रतिशत यानी 31,400 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में 10 अतिरिक्त सत्र स्थल बनाया गया है। साथ हीं जीविका के 57 क्लस्टर लेवल फेडरेशन में एक-एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। हर सत्र स्थल पर 120 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 262 सत्र स्थल बनाए गए हैं। जिसके लिए जिले को 30,870 डोज  वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, सीडीपीओ, डीलर तथा प्रत्येक स्थल पर 2 शिक्षकों को लगाया गया है।


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी डॉ0 एसके विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 4 लाख 62 हजार 430 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 16,275 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, 12,502 हेल्थ केयर वर्कर को दुसरा डोज, 11,180 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5,364 फ्रंटलाइन वर्कर को दुसरा डोज, 1,58,161 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं, को प्रथम डोज, 42,656 को दुसरा डोज तथा 45 से 59 वर्ष के 1,01,733 लोगों को प्रथम डोज, 20,697 लोगों को दुसरा डोज दिया जा चुका है। वही 93,862 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। साथ हीं सिविल सर्जन, मधुबनी डॉ सुनील कुमार झा द्वारा भी बताया गया कि वक्त की जरूरत है कोरोनारोधी वैक्सीन की रफ्तार को तेज किया जाए ताकि सभी लोगों का टीकाकरण पूरा करके उन्हें कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलवाई जा सके। हर स्थानीय नागरिक तक शीघ्र कोरोना का टीका पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: