बेतिया : धार्मिक समारोह में व्रतधारण करवाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 22 जून 2021

बेतिया : धार्मिक समारोह में व्रतधारण करवाया

christian-religious-faction
चखनी. बेतिया धर्मप्रांत में है चखनी पल्ली.इस पल्ली के दो धरती के पुत्रों ने एक साथ येसु समाज का व्रतधारण किया.इस पल्ली के रहवासी विक्टर साह के पुत्र अनिश साह और स्टेफन निकोलस के पुत्र अंकेश कुमार के साथ कुल 13 ब्रदरों ने 6 साल का नवशिष्यालय काल पूरा कर लिया है.नवशिष्यालय काल पूरा करने के बाद एक धार्मिक समारोह में व्रतधारण करवाया गया. बताया जाता है कि उत्तर बिहार में धर्म प्रसार का कार्य अवरूद्ध हो गया. इसका प्रत्यक्ष प्रभाव बुलाहट पर पड़ना शुरू हो गया है.मगर इसे ब्रदर अनिश साह और ब्रदर अंकेश कुमार ने झुठला दिया है. दोनों ने पटना प्रोविंश में परचम लहरा दिया है. चखनी पल्ली के निवासी हैं विक्टर साह.उनके पुत्र अनिश साह हैं.इनके दो भाई और एक बहन हैं.बच्चों के पिता किसान और माता आशा कार्यकर्ता हैं. 21साल के उम्र में अनिश साह ने 2015 में विश्वविख्यात येसु समाज में प्रवेश किये.6 साल के बाद 2021 में नवशिष्यालय का कार्यकाल समाप्त किये.एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अनिश साह ने लखनऊ के गिरजाघर में व्रतधारण किया.अब अनिश साह से ब्रदर अनिश साह हो गये. चखनी पल्ली में ही स्टेफन निकोलस रहते हैं.उनके पुत्र अंकेश कुमार हैं.इनके भाई -बहनों की संख्या 5 है.बच्चों के पिता मजदूरी करते हैं.संत पिता फ्रांसिस के धर्म समाज येसु समाज में 22 साल की उम्र में 2015 में प्रवेश किये.6 साल के बाद 2021 में नवशिष्यालय का कार्यकाल समाप्त किये.एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अंकेश कुमार ने लखनऊ के गिरजाघर में व्रतधारण किया.अब अंकेश कुमार से ब्रदर अंकेश कुमार हो गये.   इस संदर्भ में जोसेफ माइकल कहते हैं कि ये जानकार मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि हमारे चखनी पल्ली के दो नौजवान येसु समाज संघ के सदस्य हैं और अपना पहला व्रत पूरा किये हैं.मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई.पावन आत्मा सदा आप का मार्गदर्शन करें और आप दोनों को सम्भाले रखे. रंजीत केरोबिन कहते हैं कि आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई !!प्रभु की उपस्थिति आपके जीवन में हर पल हर हर क्षण रहे और आपका प्रेरितिक जीवन समाज उपयोगी बने !

कोई टिप्पणी नहीं: