बेतिया : सुगर मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलवायेंगे टीका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 जून 2021

बेतिया : सुगर मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलवायेंगे टीका

  • * गन्ना किसानों को कोविड-19 वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करेगा तिरूपति सुगर मिल, बगहा प्रबंधन
  • * जीएम, (केन) के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

vaccine-for-suger-industries-betiya
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीओ, स्वास्थ्य विभाग, महाप्रबंधक (ईंख), तिरूपति सुगर मिल, बगहा के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में जीएम द्वारा बताया गया कि मधुबनी, भितहां, ठकराहां, पिपरासी सहित दियारावर्ती क्षेत्रों में गन्ना किसानों को कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य युद्धस्तर पर कराया जायेगा। साथ ही चीनी मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को वैक्सीन दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ हमेशा खड़ी है। लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।  जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि ऐसे ही जिले में संचालित सभी सुगर मिल्स के प्रबंधन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गन्ना किसानों को वैक्सीन लेने के लिए मोटिवेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन ऑन डिमांड के तहत भी एक जगह 50 से ज्यादा लोग तैयार हो तो, मेडिकल टीम निर्धारित स्थल पर पहुंच कर कोविड-19 टीका लगायेगी।  ”वैक्सीन ऑन डिमांड” पहल के तहत जिले के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, स्पोर्ट्स तथा अन्य सभी संगठन/संस्थान/समूह/समिति के कम से कम 50 व्यक्ति का समूह तैयार हो तो 9470003201, 9430823201, 9473191874 एवं 9771492066 पर काॅल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी तिथि फिक्स करायेंगे। सूचना मिलने के 03 से 04 दिन के अंदर टीका एक्सप्रेस टीम चिन्हित स्थान पर जाकर टीकाकरण करेगी। टीका एक्सप्रेस टीम 18 प्लस एवं 45 प्लस सभी को ऑन-द-स्पाॅट टीका लगायेगी।  200 से ज्यादा टीका लेने वाले समूह को गोल्ड, 100 से ज्यादा को सिल्वर एवं 50 से ज्यादा को ब्राॅन्ज टीम का प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गन्ना किसानों को वैक्सीन लेने के लिए मोटिवेट करें तथा नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 टीका दिलवाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: