कोरोना हारेगा परैया प्रखंड जीतेगा तथा पूरा बिहार कोरोना संक्रमण पर विजय पाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जून 2021

कोरोना हारेगा परैया प्रखंड जीतेगा तथा पूरा बिहार कोरोना संक्रमण पर विजय पाएगा

  • ● परैया प्रखंड अंतर्गत जल जीवन हरियाली योजना के तहत विभिन्न अवयवों का स्थल निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया
  • ● करहट्टा पंचायत के लोगों से टीका लेने हेतु अपील किया गया
  • ● ए०ई०एस०/ जे०ई० बीमारी से बचाव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं हैं दुरुस्त
  • ● सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ परैया प्रखंड के ग्रामीणों से रूबरू होकर लिया गया फीडबैक
  • ● कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंतिम घर तक पहुंच रहा है नल जल योजना का पानी

vaccination-gaya
गया। जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा परैया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय के उपस्थिति पंजी के अनुसार उपस्थित कर्मियों का मिलान किया तथा जो कर्मी अनुपस्थित पाए गए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के संबंध में प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा परैया से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष परैया प्रखंड में 14700 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके एवज में परैया प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल मिलाकर 20000 पौधा लगाने की तैयारी की जा रही है। पौधा लगाने के लिए 3600 गड्ढे खोदे जा चुके हैं। जिला पदाधिकारी ने गड्ढा खोदने में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि मॉनसून सीजन में ही निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत पौधारोपण का कार्य पूर्ण किया जा सके। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा यह भी बताया गया कि रिचार्ज वोरेबल 75 अब तक पूर्ण हो चुका है। रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग में काम प्रगति को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी सरकारी विद्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्रों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया। प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष परैया प्रखंड अंतर्गत 156 यूनिट पौधारोपण का कार्य किया गया था। परैया प्रखंड अंतर्गत कुल 9 पंचायतों में 46 नए जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य कराया जा चुका है। 380 सोख्ता का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मनरेगा के तहत कुल 80 पशु कैटल शेड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कुआं के जीर्णोद्धार की समीक्षा में बताया गया कि 103 कुआं का जीर्णोधार कार्य प्रगति में है।  प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कैश बुक समीक्षा में जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि  प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय का कैश बुक अद्यतन संधारित नहीं है। जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के नाजिर का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे बैंक खाता जो प्रयोग में नहीं है, उसे अविलंब बंद करें। परैया प्रखंड अंतर्गत मास्क वितरण के संबंध में बताया गया कि 126000 मास्क ग्रामीणों के बीच बांटा जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय जीविका के पदाधिकारी को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के लिए आम जनों को प्रेरित करने का निर्देश दिया।  इंदिरा आवास की समीक्षा में बताया गया कि 128 लाभुकों को वर्तमान वर्ष में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने इंदिरा आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा संबंधित कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया।  नल जल योजना की समीक्षा में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परैया प्रखंड अंतर्गत 132 वार्ड में से कुल 127 वार्ड में नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष वार्डो में कार्य प्रगति पर है। अंचल कार्यालय की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को अंचल कार्यालय का विस्तृत जांच करने  तथा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


इसके उपरांत उन्होंने *करहट्टा पंचायत के सुढ़नी गांव का निरीक्षण* किया। नल जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार का निरीक्षण किया। उपस्थित ग्रामीणों से पानी मिलता है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त किया। कई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि टोला के अंतिम घरों तक पानी पहुंच रहा है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायती राज के कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि नल जल योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है, इस पानी कनेक्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोटर नहीं लगाया जाए यह ध्यान रखें, यदि कोई व्यक्ति नल जल योजना के तहत अपने घरों में मोटर लगाते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। इसके उपरांत उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली योजना के तहत प्रत्येक महीना अनाज की आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों की जानकारी, समुदायिक भवन इत्यादि के बारे में ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि *कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आप सभी ग्रामीण टीका लेने में बढ़-चढ़कर भाग ले।* आपके पंचायतों में टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है। जीविका दीदी, एएनएम, आशा से संपर्क कर अनिवार्य रूप से टीका लेकर अपने पूरे गांव को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाएं। कोविड-19 टीका लेने से कोरोना हारेगा परैया प्रखंड जीतेगा तथा पूरा बिहार कोरोना संक्रमण पर विजय पाएगा। इसके उपरांत सहायक समाहर्ता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल जाने वाले मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया को 15वे वित्त आयोग के तहत सड़क निर्माण करवाने का सख्त निर्देश दिया तथा अंचलाधिकारी को 15 दिनों के अंदर संबंधित सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने के बचाव, सांप काटने के बचाव की दवा, ए०ई०एस०/ जे०ई०  सहित अन्य सभी दवाएं पर्याप्त संख्या में उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस खराब रहने की बात बताई गई। जिला पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया। अंत में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को  ई किसान भवन में 1 महीने के अंदर अपना आवास शिफ्ट करने का निर्देश दिया ताकि विधि व्यवस्था ससमय संधारित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रिंस कुमार कहते हैं कि श्रीमान कृपया अतरी प्रखंड में भी visit का प्लान करें और और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जल स्रोतों के सरकारी जमीन का जो अतिक्रमण किया गया है उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए एवं समीक्षा किया जाए जिससे जल जीवन हरियाली योजना को कार्यान्वित कर इसका फायदा लाभुकों  तक पहुंच सके ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर समीक्षा एवं कार्यान्वयन बहुत जरूरी है।मनीष कुमार कहा कि सर डुमरिया में नल- जल हाथी के दांत बन गया है। अविनाश श्री ने कहा कि यहां जितना लिखा गया है उतना तो हुआ ही नही है काम। ओम प्रकाश कहा कि यह सब गलत खबर है,काश ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ा घुम लेते तो सही आकलन मालूम चल जाता।

कोई टिप्पणी नहीं: