चिराग ने चाचा समेत सभी बागी सांसदों को पार्टी से निकाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 जून 2021

चिराग ने चाचा समेत सभी बागी सांसदों को पार्टी से निकाला

chirag-discharge-all-mp-from-party
दिल्ली : लोजपा सुप्रीमो के पद पर कब्जा करने के लिए पशुपति गुट ने लोजपा के कद्दावर नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। सूरजभान को अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर पारस गुट ने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव कराने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपस्थित थे। इसलिए सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इस बीच चिराग पासवान ने आनन-फानन में लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई। इस बैठक में देशभर के अधिकांश नेता वर्चुअल तरीके से जुड़े हैं और दिल्ली के कुछ नेता चिराग के साथ बैठें हैं। बैठक में चिराग ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में चाचा पशुपति कुमार पारस, भाई प्रिंस राज पासवान, सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी व महबूब अली कैसर को पार्टी से निकाल दिया है। ज्ञातव्य हो कि पशुपति गुट ने बगैर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाये ही चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। लेकिन, चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाते हुए पार्टी के 5 सांसदों को लोजपा से बाहर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: