झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जून

मध्यरात्री मे घर से बाहर निकले अधेड को जेसीबी ने कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत


jhabua news
पारा । यहा से करिब 3 किलोमीटर दुर ग्राम बलोला बडी मे बिति मध्यरात्री को लघुश्ंाका करने घर से बाहर निकले अधेड को जेसीबी ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। उक्त जानकारी देते हुवे पारा पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि बिति मध्य रात्री को करिब 1 बजे के लगभग ग्राम बलोला बडी मे नरसिह पिता रामसिह बारिया उम्र 45 वर्ष अपने घर बाहर लघुशंका करने निकला था। तभी अंधगति से आ रही जेसीबी ने लघुशंका कर रहे नरसिह को बुरी तरह से कुचल कर भाग निकला जिससे नरसिह कि घटना स्थल पर ही मौत होगई।  घटना कि सुचना नरसिह के परिजनो ने पारा पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने घटना स्थलपर पहुच कर शव का पंचनामा बनाकर जप्ती मे लिया व सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर लाकर शव परिक्षण करवा कर शव परिजनो को सौप दिया है। पुलिस ने अज्ञात जेसीबी व चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/21 धारा 304 ए मे प्रकरण दर्ज मामले को विवेचना मे लिया है। जेसीबी का चालक फरार बताया जाता हे। परिजनो ने ग्राम बलोला बडी मे रात्री मे खुदाई का कार्य कर रही जेसीबी पर दुर्घटना कि आंशका जताई हे।


’जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने की मंत्री डंग की अगवानी प्रभारी मंत्री डंग ने मंडल अध्यक्षों की मीटिंग ली’

 

jhabua news
झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग बुधवार को झाबुआ में वैक्सीनेशन कैंप एवं मेघनगर में रेलवे ब्रिज का का लोकार्पण करने के लिए पधारे इस दौरान जिला भाजपा कार्यालय लक्ष्मी नगर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर ,प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री निर्मला जी भूरिया, पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह जी भाबोर, पूर्व विधायक शांतिलाल जी बिलवाल, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ,जिला कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र यादव राजमल पडियार एवं जिले के 19 मंडलों के अध्यक्षों ने प्रभारी मंत्री श्री डंग का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के दो नेताओं सुश्री निर्मला भूरिया एवं ओम प्रकाश शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में लिए जाने पर पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया। तत्पश्चात जिले के 19 मंडलों के मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर उन्होंने मुख्य रूप से कोरोना महामारी से रोकथाम हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए जिले में कोरोनावायरस से रोकथाम हेतु शत -प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा भी वैक्सीनेशन  को प्राथमिकता से करवाने के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री श्यामा जी ताहेड ने किया।अंत मे आभार नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने दी ।


रेल्वे ओव्हर ब्रिज मेघनगर का लोकार्पण माननीय प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा


jhabua news
झाबुआ । मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केबिनेट मंत्री, श्री हरदीप सिंह जी डंग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ के द्वारा मेघनगर में रेल्वे ब्रिज का लोकार्पण किया गया। जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद 24 संसदीक क्षेत्र झाबुआ रतलाम, माननीय श्री वीरसिंह जी भूरिया विधायक थांदला, माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक भाजपा जिलाध्यक्ष, माननीय श्री कलसिंह जी भाबर, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजातिय मौर्चा के विशिष्ट आतिथ्य में दिनंाक 1606.2021 बुधवार को सम्पन्न किया गया। इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग सेतू परिक्षेत्र भोपाल के द्वारा निर्मित किया गया। माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस ब्रीज की लागत 1625.00 लाख है। यह राशि भारत शासन एवं राज्य शासन दोनों के द्वारा दी गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि हम जन-जन का के विकास में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडेंगे। जिले के लिये यह एक सौगात के रूप में है। जिसकी सुन्दरता भी देखने लायक है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाया जाने के लिये आव्हान किया। टीकाकरण के लिये किसी भी प्रकार का भय, भ्रंाति एवं अफ्वाह पर ध्यान नहीं दे। हम सभी ने टीकाकरण करवाया है। आप भी टीकाकरण करवाकर सुरक्षित रहे। जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उल्लेखनिय कार्य के लिये मैं बधाई देता हूॅ।  माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। आज इस ब्रिज के लोकापर्ण से क्षेत्र की जनता को एक बहुत बड़ी सौगात की रूप में प्राप्त हुई है। इसके लिये मैं आप सभी को बधाई देता हूॅ एवं इसके अतिरिक्त इस तरह के दो ब्रिज और हम लेने की तैयारी कर रहे है। जो शीघ्र ही जिले के विकास में अपना योगदान देंगे। माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना हम साकार करेंगे। मैं इस मंच से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चैहान का आभार व्यक्त करता हूॅ। जिनके कारण आज जिले को यह बडी उपलब्धि प्राप्त हुई है। माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक ने मेघनगर क्षेत्र की इस उपलब्धि के लिये मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया ने रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लोकापर्ण पर सभी को बधाई दी। क्षेत्र के विकास में इसका अपना अहम योगदान होगा। क्षेत्र की जनता का सपना साकार हुआ है। माननीय श्री कलसिंह जी भाबर, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजातिय मौर्चा द्वारा रेल्वे ओव्हर बिज के लोकापर्ण पर सभी को बधाई दी एवं जिले में विकास का पहिया रूकने नहीं देने का संकल्प दौहराया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आकाश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आंनद सिंह वास्कले, तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी, कार्यपालन यंत्री श्री गिरजेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग सेतू परिक्षेत्र भोपाल एवं एसडीओ श्री डीडी रतमेले, उपयंत्री श्री दिलीप चैहान, एसडीओपी श्री मनोहर सिंह गवली एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमति संगीता विश्वास सोनी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा कार्यकारणी के सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री श्री प्रफुल्ल जैन, मण्डल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापत, श्री श्यामा ताहेड, भाजपा महिला मौर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति आरती भानपुरिया, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह नाहर एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के  प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल द्वारा किया गया एवं आभार कार्यपालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग सेतू गिरजेश शर्मा ने माना।


रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई


झाबुआ। झाबुआ जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन ,परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा जी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रात्रि में चैकिंग अभियान खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा चलाया गया। जिसके फलस्वरूप रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक ळश्र34ज्3276 और त्श्र 03ळ।5228 को जप्त कर काकनवानी थाने में बंद किया गया। इसके अतिरिक्त गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर डंपर क्रमांक ळश्र 20ग् 5111 को जप्त कर थांदला थाने में बंद किया गया है। इन सभी वाहनों पर खनिज नियमों के अंतर्गत अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

 

नगरपालिका टीम झाबुआ द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले शक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर 900 रूपये की वसूली


jhabua news

झाबुआ। नगरपालिका टीम झाबुआ द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले शक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर 900 रूपये की वसूली की गई तथा निःशुल्क मास्क वितरित किए गए एवं समझाईश दी गई की मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है। इससे आप स्वयं भी सुरक्षित रहोगे एवं आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।


वर्चुअल रोजगार मेला


झाबुआ,। कोविड-19 संक्रमण में बेरोजगार आवेदकों के लिये वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 21.06.2021 से दिनंाक 26.06.2021 तक सीधे फोन पर आवेदकों से साक्षात्कार करने के लिये कम्पनी के भर्ती अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। इस वर्चुअल रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। इच्छुक युवक प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक दिये गये मोबाईल नम्बरों पर वीडियो/आॅडियो/व्हाॅट्सएप काॅल के माध्यम से साक्षात्कार दे सकते हैं। निजी क्षेत्र की कम्पनी वेल्सन फार्मर फर्टिलाईजर आणंद गुजराज कम्पनी के भर्ती अधिकारी श्री जयदीप के मोबाईल नम्बर 8200383197, 9978554713 पर काॅल किया जा सकता है।


अंजुमन कॉन्वेंट वार्ड क्रमांक 4 में वैक्सीन टीकाकरण शिविर आयोजित, वार्ड वासियों ने उत्साह पूर्वक वैक्सीन टीकाकरण में लिया भाग


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसडीएम सोहन कनास तहसीलदार प्रवीण ओ हरिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों शहरी क्षेत्रों में बैठके कर आम जनों को वैकिं्सन टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। वही नगरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर के माध्यम से टीकाकरण रहवासी लगवा रहे हैं। इसी परिपेक्ष में वार्ड क्रमांक 4 स्थित अंजुमन कान्वेंट स्कूल में रोहिदास मार्ग, अमन कॉलोनी, जगमोहनदास मार्ग के रहवासीयो द्वारा 205 लोगों ने कोवि शिल्ड वैक्सीन लगाइ इसी स्थान पर सरदार भगत सिंह मार्ग, कालिदास मार्ग, सुभाष मार्ग के रहवासीयो ने भी वैकिं्सन टीकाकरण लगवाने में भागीदारी सुनिश्चित की वार्ड क्रमांक 4 पार्षद साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी, अविनाश डोडिया, जाकिर हुसैन, नूरजहां अब्दुल, नरेंद्र संघवी द्वारा क्षेत्र के रहवासियों को वैक्सीन टीकाकरण लगाने के लिए निरंतर जागरूक कर रहे हैं। अंजुमन कॉन्वेंट स्कूल में वैक्सीन टीकाकरण के दौरान मोहम्मदी मरकज सदर हाजी हारून रशीद बैतूलमाल सदर युनूस लोधी खलील शेख हनीफ लोधी हाजी बिलाल शेख अनस शेख इमरान जमजम, सद्दाम अनवर अकील शेख फारुख मम्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: