झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून

ग्राम पंचायत रजला में इनरेम फाउंडेशन व ग्राम पंचायत के सहयोग से  राहत पेकेट का वितरण


jhabua news
पारा रजला । कोविड-19 रिलीफ कार्यक्रम के तहत इनरेम फाउंडेशन झाबुआ व ग्राम पंचायत रजला के सहयोग से राहत पैकेट( फूड किट)200 का तथा सभी को मास्क का भी वितरण किया गया उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने देते हुए बताया कि इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक श्री सोम सिंह सोलंकी श्री धूलिया जी बामणिया जिला सलाहकार पीएचई श्री बहादुर जी भाबोर श्री अर्जुन खराड़ी के द्वारा वितरण किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे श्री राम सिंह जी पाल श्री चैन सिंह जी खपेड़ श्री मोहन जी सीहोर सेवला भाई राजू चैहान पंकज चैहान नेकू मीणा ओंकार मिठालाल भाई मुकेश बामनिया पुष्पराज राम सिंह भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे


माननीय श्री डाॅ. नरोत्त्तम मिश्र , मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग म.प्र. शासन का दौरा कार्यक्रम दिनांक 30 जून, 2021 (बुधवार)


झाबुआ। माननीय श्री डाॅ. नरोत्त्तम मिश्र , मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग, म.प्र. शासन का दौरा कार्यक्रम दिनांक 30 जून, 2021 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे भोपाल से प्रस्थान झाबुआ के लिये (हेलीकाॅप्टर), प्रातः 10ः15 बजे झाबुआ आगमन एवं सर्कीट हाउस के लिये प्रस्थान (कार द्वारा), प्रातः 10ः25 बजे झाबुआ जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक (सर्किट हाउस) झाबुआ प्रातः10ः40 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेट करेंगे (सर्किट हाउस), प्रातः 10ः55 बजे नवनिर्मित पुलिस आवास के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11ः15 बजे झाबुआ से प्रस्थान भोपाल के लिये (हेलीकाॅप्टर), दोपहर 12ः45 बजे भोपाल आगमन एवं निवास के लिये प्रस्थान करेंगे।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हवाई पट्टी गोपालपुरा का जायजा लिया


jhabua news
झाबुआ। माननीय श्री डाॅ. नरोत्त्तम मिश्र , मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग म.प्र. शासन का दौरा कार्यक्रम दिनांक 30 जून, 2021 (बुधवार) को होने से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा हवाई पट्टी गोपालपुरा का जायजा लिया। यहां पर माननीय गृह मंत्री जी का हेलीकाॅप्टर उतरने के कारण आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनाश, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पंवार, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के. शुक्ला एवं एसडीओपी श्री इडला मौर्य उपस्थित थे।


रोटरी क्लब संस्था द्वारा 1 जुलाई को विशाल रक्तदान षिविर का होगा आयोजन

  • डाॅक्टरर्स डे पर चिकित्सको एवं कोरोनाकाल में रक्तदान करने वाले वीरो का होगा सम्मान

झाबुआ। रोटरी इंटरनेशनल के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2021 को रोटरी क्लब के नये सत्र के शुभारंभ के शुभ अवसर पर झाबुआ नगर के वरिष्ठ एवं सेवाभावी चिकित्सको एवं कोरोनाकाल में रक्तदान करने वाले वीर रक्तदाताओ का सम्मान किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये रोटरी के वरिष्ठ ब्लड डोनेशन के चेयरमेन यशवंत भंडारी द्वारा बताया गया कि विगत 2 वर्षो से पुरा देश इस कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है। जिसमें कई परिवारो के सदस्यो की मौत इस भयानक संक्रमण के कारण हुई है। वही कई जाबाज कोरोना फायइट के रूप में सामने आये है जिन्होने कोरोना संक्रमण होते हुये भी उससे लडाई लडते हुये संक्रमण को मात दी है। ऐसे में कोरोनाकाल में रक्तदान एक महादान के समान सामने आया है जिसमें 1 जूलाई 2021 को जिला चिकित्सालय झाबुआ के पिछे ट्रामा सेन्टर के प्रथम तल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ओर साथ ही उन सभी रक्तदाताओ जिन्होने कोरोना संक्रमणकाल में अपने रक्तदान करते हुये कई लोगो की जान बचाई ओर अपना कव्र्तव्य समझते हुये रक्तदान किया ऐसे वीरो का रोटरी क्लब संस्था द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। श्री भंडारी द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब के तत्वाधान में रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रिय सांसद गुंमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जयपालसिंह ठाकुर रहेगे। वही रोटेरी क्लब संस्था के रोटरी सदन ट्रस्टी नुरूद्दीन भाई पिटोल वाला, दिनेशजी सक्सेना, चेयरमेन रोटरी ईमेज उमंगजी सक्सेना, रोटरी ज्वाईट सेक्रेटरी -3040 अमितसिंह जादौन(यादव), असिस्टेन्ट गवर्नर संजयजी कांठी, कर सलाहकार परिषद् अध्यक्ष रोटरी प्रमोदजी भंडारी, सीएआईटी अध्यक्ष मुकेशजी जैन ’नाकोडा’, पूर्व अध्यक्ष जैन सोश्यल गु्रप मेन भूपेन्द्रजी बाबेल, जिलाध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन मनोजजी बाबेल, जैन फेडरेशन अध्यक्ष मनोजजी मेहता, रोटरी क्लब आजाद संस्थापक अध्यक्ष संतोषजी प्रधान, रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष मनेाज अरोरा, रोटरी क्लब मेन सचिव कोर्तिक नीमा, रोटरी क्लब आजाद अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, रोटरी क्लब आजाद सचिव रविन्द्रसिंह सिसौदिया, रोट्रक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकु रूनवाल, रोट्रक्ट क्लब सचिव राकेश पोद्दार, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा संघवी एवं समस्त रोटरी क्लब मेन एवं आजाद झाबुआ के विशेष आतिथ्य मे संम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरीयन चेरयमेन ब्लड डोनेशन कमेटी मण्डल- 3040 यशवंत भंडारी द्वारा किया जायेगा।


डाक्टर डे पर सम्मानित होंगे चिकित्सक

1 जूलाई 2021 को डाॅक्टर डे के सुनहरे अवसर पर रोटरी क्लब मेन एवं रोटरी क्लब आजाद द्वारा कोरोनाकाल में अपनी निःस्वार्थ सेवा देते हुये जिला चिकित्सालय के चिकित्सको को सम्मानित किया जायेगा। विगत दो वर्षो से जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के मरीजो की संख्या निरंतर बढती गई जिस पर से दिन रात हमारे फ्रंट लाईन वर्कर की तरह चिकित्सको ने दिन रात कोरोना संक्रमण से लडने एवं मरीजो को ठिक करने में अपना स्वर्णिम समय दिया। वही चिकित्सको के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति जो  कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुआ उसका उपचार कर उसका इस संक्रमण से लडने का हौसला भी बढाया।


रक्तदान करने वाले वीरो का होगा सम्मान

रोट्रक्ट क्लब सचिव राकेश पोद्दार द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब संस्था पुरे जिले भर ऐसे सेवाभावी जो अपने कार्य के साथ साथ अपने कव्र्तव्यो को भी बेखुबी निभाते हुये सेवाभाव रखकर रक्तदान कर लोगो की जान बचाने मे मदद करते है उन्हे सलाम करता है। वही ऐसे कुछ वीरो का सम्मान रोटरी क्लब संस्था द्वारा किया जायेगा जिनमें रक्तदानकर्ता लोमेशजी गुप्ता, लोचनजी गुप्ता, परागजी रूनवाल, विजयजी पाठक, शाहरूखजी बागवान, सलमानजी बागवान, सुनिलजी निनामा, राजजी थापा, गौरवजी सक्सेना को सम्मानित किया जायेगा।


खाटला बैठक का असर ग्राम झकेला में 200 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया

   

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ग्राम झकेला की खाटला बैठक में उपस्थित होकर यहां के लोगों से टीकाकरण करवाने का आव्हान किया था। जिसमें क्षेत्र के विधायक माननीय श्री वालसिंह जी मेडा भी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से अपील की थी की ग्राम में सभी लोग अपना टीकाकरण करवाएं एवं माननीय विधायक श्री वालसिंह जी मेडा द्वारा स्थानीय भाषा में आव्हान किया था कि टीका मैने भी लगवा लिया है। आप भी लगाए। जिसका असर हुआ दिनांक 28 जून को टीकाकरण सत्र में यहां के 200 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। यहां पर टीका लगाने वालों की होड लगी थी। तहसीलदार श्री आशीष राठौर द्वारा निरंतर इस क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से टीकाकरण करवाने का आव्हान किया था।


7000 लोगों को टीकाकरण करवा कर ‘‘साथिया‘‘ ने जिले को गौरान्वित किया, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ‘‘साथिया‘‘ का सम्मान किया


jhabua news
झाबुआ। जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तर से जुडे 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर/किशोरी ‘‘साथिया‘‘ ने जन समुदाय को जागरूक कर लगभग 7000 लोगों का टीकाकरण करवाया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय में ‘‘साथिया‘‘ के किशोर/किशोरी का सम्मान किया एवं बधाई दी एवं आव्हान किया कि अन्य जन समुदाय को कोविड-19 टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. श्री आर.आर.खन्ना, प्रभारी जिला समन्वयक श्री प्रवीण यादव तथा फेमिली प्लानिंग एशोसिएशन आॅफ इंडिया के परियोजना समन्वयक श्री अजहर उल्ला खाॅन उपस्थित थे।


वैक्सीनेशन महा अभियान में लक्ष्य 18300 और टीका लगाया 17750 जो 97 प्रतिशत है-

टीका लगाने के स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था -

jhabua news
झाबुआ। जिले में 28 जून से वैक्सीनेशन महा अभियान शासन के निर्देश पर किया गया। जिले में 175 सेशन साईट पर 350 सत्र में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर को बेहतरीन तरिके से सजाया गया एवं ग्राम छापरी में टीकाकरण करने आए लोगों को स्वल्पाहार करवा कर बिदा किया गया एवं अन्य स्थानों पर टीकाकरण करवाने आये लोगों को चिक्की एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। जिले में खाटला बैठक एवं धार्मिक गुरूओं द्वारा जो संदेश प्रसारित किये गये थे एवं उनके द्वारा समाज के लोगों को जागरूक करने का परिणाम एवं जन प्रतिनिधि द्वारा अपना अहम योगदान निरंतर बनाये रखने के कारण दिनांक 28 जून को जिले में 18300 का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य शासन से निर्धारित था। जिसके विरूद्ध 17750 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। जो 97 प्रतिशत रहा। जिले के लिये यह बहुत बडी उपलब्धि के रूप में है। जिला स्तर से वैक्सीनेशन सेंटर के लिये जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिनके द्वारा इलेक्शन मोड में लेकर टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित होकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाने में अपनी भागीदारी का निर्वहन किया। टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने में क्षैत्रवार स्थिति जिसमें विकास खण्ड पेटलावद द्वारा 5000 लक्ष्य के विरूद्ध 5022 लोगों का टीकाकरण करवा कर शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करवाई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्री शिशिर गेमावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद एवं टीम पेटलावद को बधाई दी। इसी तरह विकास खण्ड मेघनगर का लक्ष्य 2800 के विरूद्ध 2820 लोगों का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करवाई गई। कलेक्टर महोदय द्वारा श्री आकाश सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर एवं टीम मेघनगर को बधाई दी। विकास खण्ड रामा को 2450 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में 2410 लोगों का टीकाकरण पूर्ण हुआ। यहां पर कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश एवं टीम रामा को बधाई दी। विकास खण्ड थांदला को लक्ष्य 2790 के विरूद्ध में 2730 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां पर सुश्री ज्योति परस्ते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला एवं टीम थांदला की कलेक्टर महोदय द्वारा सराहना की गई। विकास खण्ड झाबुआ में 3380 का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध में 3160 लोगों को टीकाकरण किया गया। इसी तरह विकास खण्ड राणापुर में 1860 का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध मंे 1608 लोगों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा इनके प्रयासों को सराहना की कलेक्टर महोदय द्वारा टीकाकरण केन्द्र छापरी विकास खण्ड रामा, झकनावदा एवं रामनगर विकास खण्ड पेटलावद का भ्रमण किया एवं लोगों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया।

 

ग्राम ढांढनिया मेघनगर में खाटला बैठक आयोजित


jhabua news

झाबुआ । मेघनगर तहसीलदार हर्षल बेहरानी ने ग्राम ढांढनिया में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ खाटला बैठक में टीकाकरण करवाने के लिये ग्रामीणों से चर्चा की एवं उन्हें बताया कि टीकाकरण से जहां आप सुरक्षित होंगे वही आपका परिवार भी सुरक्षित होगा। इस महामारी से बचने के लिये अपनी सुरक्षा के लिये एक मात्र टीका ही अपना सुरक्षा कवच है। ग्राम में सभी लोग अपना टीकाकरण करवा ले।


बंटी डामोर ने बोहरा समाज धर्म गुरु संग किया सीसी रोड़ निर्माण का शुभारंभ


jhabua news
थांदला ।  नगर परिषद थांदला द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में घोडाकुण्ड नदी पर स्थित शिव  मंदिर के निकट बहुप्रतीक्षित 23 लाख की लागत से 400 मीटर लम्बे सीमेंट कंक्रीट रोड़ निर्माण कार्य का शुभारम्भ बोहरा समाज धर्मगुरु आमिल शेख अलीहुसैन खैरिवाला, नगर परिषद अध्यक्ष बन्टी डामोर, वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्याय, अलीहुसैन नाकेदार, अलीहुसैन प्लेनवाला, मुर्तुजा बोहरा, इंजीनियर पप्पू बारिया, धार्मिक आचार्य, ठेकेदार समकित तलेरा, वार्ड वासियों व पत्रकारों की मौजूदगी में किया गया किया। वर्तमान नगर परिषद ने नगर के अनके ऐसे स्थानों पर रोड़ व नाली निर्माण किया है जो बने वर्षों हो गए या आजतक कभी रोड़ निर्माण ही नही हुआ है। नगर वासीयों में रोड़ निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की जा रही है वही अन्य सुविधाओं के मिलने की आस भी जगी है।


नगर परिषद अध्यक्ष ने किया सीसी रोड़ का निरीक्षण, विवादों के चलते लम्बे समय बाद रहवासियों को मिलेगी राहत

थांदला। नगर परिषद के कार्य सभी को सन्तोष प्रदान कर ही नही सकते लेकिन फिर भी जनता को नगर परिषद से बहुत अपेक्षा रहती है। वर्तमान नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप भी कम नही लगे परन्तु उनकी परवाह किये बगैर उन्होंने विकास की गति को कम नही होने दिया। वर्तमान परिषद न केवल अपनी घोषणाओं को पूरा करने में लगी है अपितु पूर्व परिषद के अधूरे कार्य को भी पूरा कर रही है। नगर के मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप कॉलोनी के सामने छोटी सी गली का रोड़ लम्बे समय से नही बना था वही बरसात में इस रोड़ पर कीचड़ आदि भी जमा हो जाता था जिससे रहवासियों की आवाजाही में परेशानी भी होती थी उनकी शिकायत को नगर परिषद अध्यक्ष ने प्राथमिकता देते हुए सीसी रोड़ का निर्माण करा दिया। कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने अपने सहयोगी कर्मचारी यशदीप अरोड़ा के साथ मौके पर पहँचे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर से रहवासियों ने चर्चा कर उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही इस गली की नाली समस्या भी बताई जिसे जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया।


कोरोना संक्रमण के बादल छटने के साथ बाजारों की रौनक बड़ी


jhabua news
थांदला। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉक डाउन के बाद जैसे ही जिला अनलॉक हुआ बाजारों में पसरा सन्नाटा भीड़ में परिवर्तीत हो गया। अंचल के लोग बाजारों में सैर करते देखे गए। न कोरोना का भय न कोई चिंता सोशल डिस्टेंश से बेखबर अधिकांश लोग मुँह पर बिना मास्क के ही दिखाई दिए। थांदला में मंगलवार बाजार का दिन होता है जो प्रशासन के प्रतिबन्ध के बावजुद भरा हुआ नजर आया। ग्रामीण युवतियों ने अपने शरीर पर मनपसन्द नाम आदि कलाकृति के टेटू (गुदने) भी बनवाये तो भेलपुड़ी व अन्य खाने पीने की दुकान पर भी भीड़ नजर आई। हालांकि अन्य व्यापार फीका ही रहा। कुल मिलाकर ग्रामीण लोग भी नगर में झुण्ड बनाकर मौज मस्ती करते देखे गए।

कोई टिप्पणी नहीं: