झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जून 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जून

पुलिस से भय नहीं पुलिस पर विश्वास होना चाहिये-गृह मंत्री

  • नवनिर्मित पुलिस आवास का लोकापर्ण प्रदेश के गृह मंत्री श्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह जी डंग द्वारा किया गया

jhabua news
झाबुआ, 30 जून 2021। आज मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम द्वारा नवनिर्मित 12 अराजपत्रित आवास गृह एवं 48 आरक्षक आवास गृह का लोकापर्ण आज माननीय श्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ के विशेष आतिथ्य में एवं माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ, माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक झाबुआ की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। श्री विवेक जोहरी पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, श्री हरीनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक झाबुआ की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। मध्यप्रदेश के माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा 64 पुलिस आवास गृहों का लोकापर्ण पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक जौहरी में फिटा काटकर लोकापर्ण किया। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को बुलाकर भवनों का उद्घाटन कराया। अपने उद्बोधन में कहा कि जिन लोगों को आवास गृह मिला है। उनको मैं बधाई देता हूॅ। शुभकाॅमना देता हॅू। प्रदेश में पुलिस के कर्मचारी अच्छे आवास गृहांे में रह सके यह व्यवस्था सरकार प्राथमिता से कर रही है। प्रदेश की पुलिस अच्छा काम कर रही है। मेरे पास पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी थी। कोरोना काल में जहां पर पुलिस चैराहों पर गलियों मंे खडी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला अस्पताल के अंदर अपनी सेवाएं दे रहा था। उनका परिवार उनसे दूर था। इनकी सेवाओं की जितनी तारिफ की जाए कम है। झाबुआ जिले मेें कोरोना संक्रमण काल में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर ढंग से काम किया गया है। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। झाबुआ जिला एक आदिवासी बाहूल्य जिला है। यहां पर बिना किसी बहकावे में आकर लोगों ने टीका लगवाया है। टीका रामबाण है और इससे जीवन सुरक्षित होता है। आपने कहा कि प्रदेश सरकार मंशा, वाचा, कर्मणा से प्रदेश की सेवा करने के लिये कृत संकल्पित है। पुलिस से भय की आवश्यकता नहीं होना चाहिये बल्कि लोगो का पुलिस पर विश्वास होना चाहिये। पुलिस में अपनी छवि सुधारी है एवं कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर मानवता के लिये काम किया है। आपने देखा होगा की 45 डिग्री धूप में चैराहे पर आपने पीपी कीट पहने खडे थे। यहां की स्थानीय मांग जो प्राप्त हुई है मुझे पिटोल एवं बरझर चैकी का उन्नयन करने के लिये मार्च माह में कर दिया जाएगा। इस दौरान माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, पर्यावरण मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन बेहद ही संवेदनशील तरिके से कार्य कर रहे है। जिले में जहां अपराध घटा है। वहीं पर हमने कोरोना की जंग जीती है। प्रदेश के 5 जिले जिसमें कोरोना का संक्रमण शुन्य था। उसमें झाबुआ जिले का नाम था। जिले में यहां के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं जिला प्रशासन ने मिलकर जो कोरोना की जंग जीती है उसके लिये मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूॅ। माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में अपराध तेजी से घटे है। जहां पर रात्री में रापी लगाकर वाहन को लुट लिया जाता था। किन्तु आज आप बगैर भय के कही भी आ जा सकते है। जिले के अधिकारियों ने कोरोना काल में पर्याप्त मात्रा में मनरेगा के तहत कार्य खोले जिससे ग्रामीणों को समय पर रोजगार मिला। वहीं पर उन्हे समय पर भूगतान भी प्राप्त हुआ। झाबुआ जिला दिन प्रतिदिन उन्नती कर रहा है। माननीय प्रभारी मंत्री जी कोविड संक्रमण के दौरान रात-दिन एक कर यहां के लिये सुविधा उपलब्ध करावाई। इसके लिये हम प्रभारी मंत्री जी को भी धन्यवाद देते है। जिला प्रशासन को धन्यवाद जिन्होने संक्रमण काल में मरीजों को जहां आॅक्सीजन उपलब्ध करावाई वहीं आस-पास के जिलों में भी आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई इसके लिये जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। माननीय सांसद महोदय द्वारा पिटोल बोर्डर एवं बरझर चैकी का उन्नयन कर थाने में परिवर्तन किया जाए। जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त हो। माननीय गृह मंत्री जी द्वारा मार्च में उन्नयन करने का आश्वासन दिया। माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण काल में जो कार्य किया है। उसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बधाई दी एवं जिले में पुलिस बल को बढाने के लिये माननीय गृह मंत्री जी से निवेदन किया एवं कानून व्यवस्था के लिये पुलिस थानों में पर्याप्त पुलिस निरीक्षक एवं स्टाफ नियुक्त करने हेतु आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा नवनिर्मित पुलिस आवास का लोकापर्ण कार्यक्रम में उपस्थित माननीय गृह मंत्री जी, माननीय संासद जी, माननीय विधायक झाबुआ, श्री विवेक जोहरी पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, श्री हरीनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द सिंह वास्कले, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, पूर्व विधायिका माननीया सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक माननीय श्री शांतिलाल जी बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, श्री भानु भूरिया, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, भाजपा नेता श्री दौलत जी भावसार का स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में जिन पुलिस कर्मियों को यह आवास प्राप्त हुआ है। उन्हे शुभकामना एवं बधाई दी एवं पुलिस कर्मियों के परिवार के लिये जीम एवं गार्डन की सौगात भी दी है। माननीय मंत्री जी द्वारा सर्किट हाउस पर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं से रूबरू चर्चा की। इस दौरान बडी संख्या में जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


झाबुआ गृहमंत्री का प्रथम आगमन पर जिला भाजपा द्वारा शानदार स्वागत

  • मध्य प्रदेश  के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्र , प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग  का झाबुआ पहुंचने पर,

jhabua news
झाबुआ ।  जिला भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जा वान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेत्रत्व एवं लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर के मार्गदर्शन में प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला जी भूरिया  पूर्व विधायक  शांतिलाल बिलवाल   जिला भाजपा उपाध्यक्ष भानु भुरीया  सत्येंद्र यादव पूर्व जिला अध्यक्ष दोलत भावसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरीया लाला भाई गुण्डिया राजेन्द्र उपाध्याय जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर जिले के मण्डल अध्यक्क्षो एवं  कार्यकर्ता ओं ने गोपाल पूरा हवाई पट्टी पर भव्य स्वागत किया स्वागत सत्कार के पश्चात मंत्री द्वय का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ वहां पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं पूर्व जिला महामंत्री श्यामा ताहेड द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में माननीय मंत्री जी को ज्ञापन प्रदान किया गया  भी मंत्री द्वय भाजपा  एवं पदाधिकारी से गर्म जोशी से मिले वहा  ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्र  द्वारा कायकर्ताओ का उत्साह बढाते हुए स्वयं का स्वागत न करवाते हुए कायकर्ताओ का पुष्प मालाओ से स्वागत कर दिया जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण निर्मित होगया भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मंत्री द्वय पुलिस आवास के लोकार्पण के लिए रवाना हो गये। 


शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी बहुत मदद करता है- श्रीमती सूरज  डामोर

  • गायत्री मंदिर पर मधुमेह निवारण षिविर में दिये जारहे योग टिप्स

jhabua news
झाबुआ । स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्व दुनियाभर में बढ़ा है। कोरोना काल में भी लोगों ने योग को अपनाया है। बिना योग के शरीर को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता है। इसलिए योग जरूरी है। योग मांस पेशियों को पुष्ट करता है और शरीर को तंदुरुस्त बनाता है, तो वहीं दूसरी ओर योग से शरीर से फैट को भी कम किया जा सकता है.। योग से आप अपने ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है और बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को घटाता है. डायबिटीज रोगियों के लिए योग बेहद फायदेमंद है। शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी बहुत मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और हर व्यक्ति को आराम से रहने में मदद करता है। उक्त सन्देश पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सूरज रोकडे ने स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ में महिला पंतजलि योग समिति द्वारा आयोजित मधुमेह निवारण शिविर के दोरान उपस्थित महिलाओं को योगाभ्यास के दौरान कहीं । महिला पंतजलि योग समिति की योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा द्वारा 22 जून से 5 जुलाई तक आयोजित किये जारहे मधुमेह निवारण योग शिविर में बडी संख्या में महिलाओं द्वारा प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास करके रोगों को नियंत्रित एवं समुल खत्म करने के लिये सहभागिता की जारही है । बुधवार को सुश्री रूकमणी वर्मा ने उष्ट्रासन एवं अर्द्ध उष्ट्रासन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह आसन श्वसनतंत्र के लिये बहुत ही लाभकारी है । फेंफडो के प्रकोष्ठ इससे सक्रिय होते है ।दमा के रोगियों के लिये यह आसन बेहद फायदेमंद है । सर्वाइकल स्पोण्डोलाईटिस एवं साईटिका  आदि समस्त मेरूदण्ड के रोग दूर होते है । थाईराईड के लिये भी यह काफी प्रभावशाली है । योग करने से निरोग रहने का महामंत्र आरोग्यमय जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है । उन्होने बताया कि गायत्री मंदिर पर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित हो रहे योग शिविर के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं आरोग्य के लिये सुअवसर का लाभ उठाना चाहिये । ज्ञातव्य है कि श्रीमती सूरज डामोर प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास में सम्मिलित हो रही है । मधुमेह निवारण शिविर योगाभ्यास में ज्योति जोशी, मधु जोशी, दीप्ति भट्ट,रजनी पाटीदार, किरण शर्मा,माया पंवार,राधा पटेल, कृति छाजेड,शीतल कटकानी, शर्मीला कोठारी,अंकिता पाटीदार, धानी चारण, विनिता टेलर, भावना टेलर, जरिना अंसारी,  सहित बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी । सुश्री रूकमणी वर्मा ने नगर की महिलाओं ने प्रतिदिन आयोजित योगाभ्यास में शामील होने की अपील की है ।


मध्य प्रदेश में कार्यरत स्टॉफ नर्स हड़ताल पर - सिविल अस्पताल की व्यवस्था चरमराई


jhabua news
थांदला। नर्सेस एसोसिएशन दृ थांदला झाबुआ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्षा रेखा परमार के निर्देश पर थांदला स्टाफ नर्स हड़ताल पर उतर गई है। जानकारी देते हुए स्टाफ नर्स हेड सुमन भारती व दर्शना त्रिवेदी ने बताया कि समान कार्य समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने व उच्च शिक्षा में 45 वर्ष की आयु सीमा समाप्त किये जाने सम्बन्धी महत्वपूर्ण 12 सूत्रीय मंगों को लेकर शासन प्रशासन को पहले ही अवगत करवा दिया गया था। उन मांगों को पूर्ण किये जाने को लेकर नर्सेस एसोसिएशन चरण बद्ध आंदोलन के अंतर्गत अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा रही है। 


नर्सों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरने से अस्पताल व्यवस्था प्रभावित

नर्सेस एसोसिएशन थांदला अध्यक्ष सुमन भारती, धर्मिष्ठा परमार, दर्शना त्रिवेदी, लक्ष्मी झनिया, वर्षा कटारा, हेलेना मेड़ा, कल्लू चारेल, कांता, अरुणा, राजेश्वरी, प्रियंका, रश्मि, अलका व सोनल, बम्लेश्वरी आदि मेल फीमेल नर्स के हड़ताल पर उतरजाने से सिविल अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हुई है। फिलहाल बीएमओ वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट से अस्पताल सेवाओं को ठीक करने का प्रयास कर रहे है वही सीनियर डॉक्टर के परस्ते मनीष दुबे ने कहा यदि शासन प्रशासन इसका त्वरित समाधान नही करती है तो आने वाले समय में अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए कठिनाइयां आ सकती है वही गम्भीर दुर्घटनाओं के समय चिकित्सा सुविधा मुश्किल हो जाएगी।


विधायक द्वारा टैंकर से पूरी सीजन निःशुल्क पानी सप्लाई, पार्षदों ने भी निभाया साथ की जलसेवा


jhabua news
थांदला। चाणक्य कहते है जो राजा अपनी प्रजा को रहने को छत, बिजली व पानी तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध ना करवा पाए वह उस राजा की विफलता है। अजादी के 70 दशक बीत जाने के बाद भी सरकार जनता को ये सभी सुविधा देने में लाचार ही नजर आती है। जानकारों का कहना है कि देश की आबादी के मुकाबलें विकास दर कम होने से यह स्थिति निर्मित होती है। देश का बड़ा हिस्सा यू कहे कि 80 प्रतिशत लोग गाँव मे बसते है तो यह अतिश्योक्ति नही होगा ऐसे में वहाँ तक व्यवस्थाओं के बेहतर इंतजाम होना ही चाहिए।  थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया विगत तीन वर्षों से अंचल के अनेक गाँव व नगर में विधायक निधि से प्रदत्त टैंकर से जनता को निःशुल्क पीने योग्य पानी की व्यवस्था कर रहे है। एक ओर नगर परिषद द्वारा बनाया गया करोड़ो की लागत का फिल्टर प्लांट भी जहाँ आज नगर की जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध नही करवा पा रहा है वही विधायक द्वारा जल सेवा की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। पार्षद अफसाना बी कादर शेख का टैंकर संचालक शेरू खान के माध्यम से प्रतिदिन 2 से 3 वार्ड की गली मोहल्लों में जाकर जल सेवा प्रदान कर रहा है। जिसका समय समय पर निरीक्षण व जनता से जीवंत सम्पर्क कर स्वयं कादर इसकी जानकारी भी लेते है। वार्ड नम्बर दो के विधायक प्रतिनिधि यतीश छिपानी कहते है कि आज विधायक निधि से सैकड़ो टैंकर प्रदान किये जा चुके है लेकिन जिस प्रकार कादर शेख का टैंकर नगर की जनता के लिए उपयोगी साबित हो रहा है वैसे ही सभी टैंकर जनता की सेवा में लगें तो कभी किसी को पानी की किल्लत महसूस नही होगी। वही रहवासी अभय रुनवाल व पवन राठौड़ का कहना है कि आज पानी की एक केन 25 से 30 रुपये में बिक रही है ऐसे में विधायक द्वारा दी जा रही निःशुल्क जलसेवा से सभी वर्ग के लोगों को आर्थिक राहत के साथ पीने योग्य शुद्ध पानी नसीब होगा। ट्रेक्टर संचालक शेरू खान ने बताया कि यह सेवा इस माह के अंत तक जारी रहेगी।


नगर परिषद कर्मचारी प्रेमसिंह चारेल को स्टॉफ ने दी ऐतिहासिक विदाई


jhabua news
थांदला। शासकीय नाकेदार से अपना सफर शुरू करने वाले मिलनसार ईमानदार मेहनती जीवन के 62 वर्ष में प्रवेश करने वालें प्रेमसिंह चारेल ने थांदला नगर परिषद में सेवा करते बेदाग 37 वर्ष पूर्ण किये। इस दौरान उन्होंने सेवा कार्य में दरोगा, जमादार, नल सेवा, बाजार कर वसूली, सहायक राजस्व निरीक्षक व नगर परिषद के कैशियर बन कर सभी दायित्व को बखूबी निभाया। उनकी सरलता से अभिभूत होकर थांदला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी, आनंद चैहान, पीटर बबेरिया, सीएमओ अशोक चैहान, शीतल जैन, विजय गिरी, पप्पू बारिया, गौरांकसिंह राठौर, नीलेश नागर, यशदीप अरोड़ा, ओम नागर, आशीष परिहार,  धार्मिक आचार्य, टिटिया भाई, पीटर आदि साथी पुरुष व महिला कर्मचारियों ने उन्हें शाल श्रीफल माला व साफा पहनाकर तथा उपहार देते हुए अभूतपूर्व ऐतिहासिक विदाई दी इस दौरान वे उन्हें उनके निवास स्थान खजूरी तक उन्हें वाहन में बिठाकर ढोल आदि के साथ जुलूस के रूप छोड़ने भी गए।


खजूरी ग्राम में हुआ भव्य स्वागत

प्रेमसिंह चारेल के शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर इनके गृह क्षेत्र खजूरी में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने आपने पंचायत सदस्यों के साथ 31 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रेमसिंह ने सर्व प्रथम शक्तिपीठ महाबली हनुमानजी का आशीर्वाद भी लिया। बीच बीच में ग्रामवासियों ने भी प्रेमसिंह का स्वागत अभिनन्दन किया वही मन्दिर से काफिला उनके घर तक पहुँचा जहॉ उनके परिजनों ने आरती उतार कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। उनकी विदाई में शामिल सभी सहयोगी मित्र व कर्मचारियों को स्वल्पाहार आइसक्रीम खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


निःशुल्क ड्रायविंग प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथी बढ़ाई गई


झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (प्ज्प्), झाबुआ के माध्यम से  हल्के वाहन (स्पहीज डवजवत टमीपबसम) चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर एव कोविड प्रभावित परिवारो की महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण चयन में प्राथमिक्ता दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा, जिसमें 155 घण्टों का व्यावहारिक प्रशिक्षण (थ्योरी और प्रायोगिक) सम्मिलित होगा। प्रशिक्षित महिलाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (प्ज्प्) प्रमाण पत्र के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था एवं सांयकाल में चाय की व्यवस्था रहेगी। छात्राओ को कोविड 19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाली इच्छुक महिलाएं आवेदन फार्म मध्य प्रदेश शासन, परिवहन विभाग की वेबसाइट ॅॅॅण्उचजतंदेचवतजण्वतह , से प्राप्त कर सकते है।आवेदिका इस आवेदन पत्र में संबंधित दस्तावेज यथा- आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो) जाति प्रमाण पत्र जन्म तिथि प्रमाण पासपोर्ट साइज फोटो अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहती हो। संलग्न कर दिनांक 10.07.2021 की शाम तक बंद लिफाफे में। विषय - श्महिला चालक प्रशिक्षण सत्रश् लिखकर जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ म.प्र. के पते पर प्रषित कर सकती हैं अथवा ईमेल आईडी - ेउंतजऋरीइं/लंीववण्बवउ पर ईमेल कर सकती है। उक्त समयावाधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं कियें जावेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात प्रथम चरण में कुल 30 पात्र महिलाओं का चयन साक्षात्कार या दस्तावेजी आधार पर या दोनों आधार पर नियमानुसार चयन समिति द्वारा वरीयता सूची जारी कर किया जायेगा। शेष महिलाएं वरीयता क्रमानुसार प्रतीक्षा सूची में रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: