समस्तीपुर : कोविड टीकाकरण के आनलाइन आवेदन में गड़बड़ी : एन मंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 14 जून 2021

समस्तीपुर : कोविड टीकाकरण के आनलाइन आवेदन में गड़बड़ी : एन मंडल

n-mandal
समस्तीपुर । युवा फिल्म निर्माता - निर्देशक एन मंडल ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को ट्वीट कर भैक्सिनेशन के आनलाइन अप्लाई मे अनियमितता की शिकायत की है । उन्होंने कहा है कि आवेदन के क्रम में वे जब अपनी और अपने पत्नी व परिवार के सदस्य को कोविड टीकाकरण के लिए आनलाइन आवेदन की कोशिश करते हैं तो उक्त आइ डी पर किसी और के वैक्सिनेशन होने की बात बताई जा रही है, जो उनके परेशानी का सबब बन गया है । एन मंडल मूलत: समस्तीपुर जिले के दसौत गाँव के निवासी हैं और मुम्बई में रहते हैं । फिलहाल कोविड के कारण गाँव में है । ट्विटर पर जिलाधिकारी के जवाब की प्रतीक्षा कर रहें फिल्म निर्देशक ने कहा कि जिला प्रशासन को अविलम्ब ऐसे दिक्कतों पर ध्यान आकृष्ट करनी चाहिए । एन मंडल द्वारा किए गये ट्वीट का स्वत: संज्ञान लेते हुए उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि यह विचित्र मामला है और जिलाधिकारी को इस मामले पर शीघ कार्रवाई करनी चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: