विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 28 जून 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

’कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण बच्चों को तनाव मुक्त रखने चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर’ 


vidisha-news
कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति एवं लॉकडाउन की अवस्था में लगातार समाचार सुनने, पढ़ने, देखने, चर्चा से बालगृह में रहने वाले बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों के मन में भी भय व्याप्त हो सकता हैं। बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव से बच्चों के मध्य हिंसा, प्रताड़ना, उपेक्षा के चलते तनाव, गुस्सापन, उग्रता आना स्वाभाविक हैं। ऐसे समय में बच्चों के लिए परामर्श सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इस विकट परिस्थिति में राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर नामांकित विशेषज्ञों से चर्चा, परामर्श सेवाएं ली जा सकती है। बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श प्रदान करने हेतु उपरोक्त सदस्यों द्वारा समय की उपलब्धता के आधार पर बच्चों की शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार, समाधान हेतु दूरभाष, ऑनलाईन वीडियो कॉल के माध्यम से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता हैं। बालकों के परामर्श हेतु कोविड के दौरान विपरित परिस्थितियों में रह रहे प्रतिकूल रूप से प्रभावित बच्चों की तत्काल सहायता हेतु चौबीस घंटे सातो दिन उपलब्ध चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 या 181 (टोल फ्री नंबर) या व्हाट्सअप नंबर 9407896571 या  scpshelpline/gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता हैं। 


’जल शक्ति अभियान,’ ’दो चरणों मे चलेगा अभियान’


पर्यावरण व जल संरक्षण दृष्टिगत के ’’जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021’’ अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसका प्रथम चरण 22 मार्च से 30 सितम्बर 2021 तथा द्वितीय चरण 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2021 तक जलसंसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण विभाग आदि के साथ मिलकर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जावेगा।  जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021 के तहत रैन वॉटर हावेस्टिंग का खुले स्थान एवं बगीचो में निर्माण या मरम्मत करना, रूफ वॉटर हावेस्टिंग, वृक्षारोपण, वॉटर चौनल की सफाई, शहरी क्षेत्रों में तालाबो का कायाकल्प, प्रसंस्कृत वेस्ट वॉटर का पुर्नउपयोग, हरित क्षेत्र, पार्क का निर्माण, जल की उपयोगिता व बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार, अन्य गतिविधियां जो जिला स्तर पर कलेक्टर के नेतृत्व में तय की जाए, साथ ही वर्ष 2019-20 में शासकीय भवनों की छतों, के लिये शासकीय बोरिंगो, धार्मिक स्थानो में किए तथा उद्यान व वॉटर लांगिग क्षेत्र में किये गये वॉटर हार्वेस्टिंग की मरम्मत कार्य कराना व रिचार्जिंग हेतु तैयार करना आदि शामिल है।  जलशक्ति अभियान केच द रैन 2021 के सुचारू एवं संपादन हेतु कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार, नागरिकों को प्रेरित करने हेतु जन-जागरूकता अभियान, विशेषज्ञो की राय, नागरिकों को प्रेरित करने के लिये जलपुर्नभरण की पाठन सामग्री का मुद्रण आदि निगम स्तर की कार्यवाहियां यथा समय सुनिश्चित कराने व अभियान को सफल बनाने के साथ ही कोविड-21 से संबंधित दिशा-निर्देश का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: